पर डे 300 तक की डिमांड
सिटी के ज्वैलरी शोरूम एश्प्रा में फ्लोर मैनेजर अभिषेक ने बताया कि पर डे 200 से 300 पीस तक सिल्वर और गोल्ड से बनी राखी की डिमांड आ रही है। उन्होंने बताया कि इसमें सबसे अधिक बिक्री चांदी से बनी राखी की हो रही है। अर्फोडेबल होने के चलते लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
भाई के लोगो वाली राखी
सिटी के मार्केट में बिक रही राखी में भाई के लोगो वाली राखी का ट्रेंड काफी अधिक है। धागे से बनी इस राखी में अलग-अलग डिजाइन से भाई लिखे लोगो लगे हैं। 15 रुपये से शुरू होकर 85 रुपये तक बिकने वाली राखी खरीदने के लिए लोग सिटी के विभिन्न कोनों से गोलघर पहुंच रहे हैं।
इन इलाकों में खरीदें राखी
सिटी के गोलघर, रूस्तमपुर, तारामंडल, दाउदपुर, पैडलेगंज, अलहदादपुर, मोहद्दीपुर, बैंक रोड, बेतियाहाता आदि इलाकों में राखी की दुकानें सज चुकी हैं।
मार्केट में क्या है रेट
सिल्वर- 400 से लेकर 1000 रुपये
गोल्ड- 3000 से लेकर 10000 रुपये
धागे वाली राखी- 10 रुपये से लेकर 150 रुपये
भाई के लोगो वाली राखी- 15 रुपये से लेकर 85 रुपये
इन गिफ्ट्स का ट्रेंड
चाकलेट हैंपर
रक्षाबंधन के दिन बहनों को गिफ्ट देने के लिए सिटी के बाजारों में कई रेंज के चाकलेट हैंपर उपलब्ध हैं। यहां 100 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के चाकलेट के कलेक्शन मार्केट में उपलब्ध हैं। चाकलेट शॉप के ओनर नितिन ने बताया कि कई कस्टमर्स ने 19 अगस्त के दिन स्पेशल चाकलेट बनाने का आर्डर दिया है।
ज्वैलरी
रक्षाबंधन के दिन बहनों को गिफ्ट करने के लिए ज्वैलरी मार्केट में गोल्ड, सिल्वर के साथ ही डायमंड के विभिन्न रेंज के आभूषण उपलब्ध हैं। एश्प्रा के फ्लोर मैनेजर सत्यम वर्मा ने बताया कि इस बार 15 हजार से लेकर एक लाख तक की ज्वैलरी रेंज मौजूद है। उन्होंने बताया कि लोग गोल्ड चेन के साथ ही चांदी की ज्वैलरी को भी पसंद कर रहे हैं।
आलिया सूट
कपड़ा बाजार में आलिया सूट की मांग काफी ज्यादा है। हिंदी बाजार के कपड़ा व्यापारी राजन ने बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि 15 सौ की रेंज से शुरू होकर आठ हजार रुपये तक के आलिया सूट इस समय मौजूद हैं, जिसे लोग गिफ्ट में देने के लिए खूब पसंद कर रहे हैं।
सिल्क की साड़ी
सिटी के भाई इस बार अपनी विवाहित बहनों को काफी अधिक संख्या में सिल्क की साड़ी भी गिफ्ट कर रहे हैं। कपड़ा व्यापारी राजन के मुताबिक इस बार रक्षाबंधन पर दस हजार से अधिक सिल्क की साड़ी बिकने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि भाईयों के साथ महिलाएं खुद भी साड़ी खरीदने पहुंच रही हैं। हर कोई त्योहार पर सुंदर दिखने के लिए सिल्क की साड़ी पहनना चाहता है।
डिनर का ट्रेंड
इस बार रक्षाबंधन पर डिनर का क्रेज भी काफी हाई है। यूथ अपनी बहन को त्योहार के दिन रेस्टोरेंट और होटल्स में डिनर के लिए ले जाने का प्लान कर रहे हैं। बिलंदपुर के रहने वाले प्रखर शर्मा ने बताया कि वे इस बार अपनी बहन को स्पेशल फील कराने के लिए पहले से ही रेस्टोरेंट में टेबल बुक कर चुके हैं। वहीं, तारामंडल के रहने वाले आलोक सिंह ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन पर बहन को स्पेशल फील कराने के लिए उसे कैंडल लाइट डिनर पर ले जाने का प्लान बनाया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पहले ही रेस्टोरेंट में बुकिंग कर ली है।
मैंने अपने भाई के लिए सिल्वर की राखी खरीदी है। इस बार मेरे मन में कुछ अलग करने की इच्छा थी। मार्केट गई तो शॉप ओनर ने सिल्वर की राखियां दिखाई जो देखते ही मन को भा गईं।
करिश्मा त्रिपाठी, रूस्तमपुर
रक्षाबंधन के दिन मैं अपने भाई की कलाई पर सिल्वर से बनी भाई के लोगो वाली राखी बाधुंगी। इस बार सिल्वर की राखी का ट्रेंड काफी अधिक है। उम्मीद है कि भाई को यह पसंद आएगी।
मुस्कान सिंह, कूड़ाघाट
मेरे भाई ने इसबार मुझे रक्षाबंधन के गिफ्ट के तौर पर कैंडल लाइट डिनर का ऑफर दिया है। इसको लेकर मैं खासा उत्साहित हूं। उसने इसके लिए रेस्टोरेंट की भी बुकिंग कर ली है।
अंजली सिंह, बड़हलगंज
मैंने अपने भाई को राखी बांधने के लिए दिल्ली से गोरखपुर आ रही हूं। इस बार रक्षाबंधन पर मैंने सिल्वर राखी खरीदने के लिए सोचा है। भाई ने भी मुझे आलिया सूट देने के लिए कहा है। रक्षाबंधन को लेकर खासा उत्साहित हूं।
प्रीती सिंह, तारामंडल
लगातार आठवें साल राखी पर बहनों के लिए रोडवेज बसों में सफर फ्री
- 18 की रात 12 बजे से 20 अगस्त की रात 12 बजे तक मिलेगी छूट
- रक्षाबंधन को लेकर 17 से 22 अगस्त के बीच चलेंगी एक्स्ट्रा बसें
- कर्मचारियों को छह दिन लगातार ड्यूटी पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि
योगी सरकार एक बार फिर बहनों पर मेहरबान है। प्रदेश सरकार की ओर से लगातार आठवे साल रक्षाबंधन पर बहनों के लिए 18 की रात 12 बजे से 20 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज बसों में फ्री यात्रा का उपहार मिलने जा रहा है। इसे लेकर शासन की ओर से सभी आरएम, एआरएम और एसएम को दिशा-निर्देश जारी किया गया है। पत्र में यह भी निर्देश है कि 17 से 22 अगस्त तक सभी रूटों पर पर्याप्त बसें चलाई जाएं। अधिकारी लंबी दूरी ही नहीं लोकल रूटों पर भी अतिरिक्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
अवकाश किया गया रद
शासन ने 17 से 22 अगस्त तक सभी रूटों पर निर्बाध बस संचालन को लेकर अफसरों और कर्मचारियों का अवकाश रद कर दिया है। इस दौरान लगातार कार्य करने वाले व अधिक किलोमीटर का सफर करने वाले ड्राइवर्स और कंडक्टर्स को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। प्रोत्साहन अवधि में स्कीम की पात्रता के लिए सेवा का लोड फैक्टर 64 परसेंट से अधिक होने पर संबंधित ड्राइवर व कंडक्टर को प्रोत्साहन राशि देय होगी।
फेरे में चलेंगी बसें
गोरखपुर से लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली और प्रयागराज रूट पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। लोकल रूटों पर पहले से चल रही बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाए जाएंगे। सभी बसें निर्धारित ठहराव पर रुकते हुए ही चलाई जाएंगी।
रक्षा बंधन पर्व की तैयारियों और महिला पैसेंजर्स को दी जाने वाली फ्री यात्रा सुविधा को लेकर मुख्यालय लखनऊ का दिशा-निर्देश मिला है। प्रयास किया जाएगा कि रक्षा बंधन पर्व के दौरान 17 से 22 अगस्त तक पैसेंजर्स को कोई परेशानी न हो।
लव कुमार सिंह, आरएम, गोरखपुर रीजन