गोरखपुऱ (ब्यूरो)। इस दौरान वहां की हकीकत से रूबरू कराती 'बदहाल है जिला अस्पताल पेशेंट्स को दे रहे फटे कंबलÓ हेडिंग से खबर को कैंपेन के माध्यम से लगातार पब्लिश किया। खबर का संज्ञान लेकर जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ। राजेंद्र ठाकुर अपनी टीम के साथ वार्डो में पहुंच और मरीजों का हाल जाना। साथ ही जरूरत के हिसाब से उन्हें कंबल भी दिए।

एक-एक पेशेंट्स से बात

शनिवार की दोपहर जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ। राजेंद्र ठाकुर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम के साथ वह खुद वार्डो में पहुंचे। उन्होंने फीमेल वार्ड में भर्ती एक-एक पेशेंट से बात की। बोले की आप को दवाएं मिल रही है कि नहीं। क्या बाहर से तो नहीं खरीदनी पड़ रही है। वार्ड में ब्लोवर लगा है वार्ड गरम कर रहा है की नहीं? इसकी भी जानकारी ली। इस बीच सभी मरीज एक साथ बोले साहब सबकुछ ठीक है।

अब मिल रही भरपूर दवा

इसके बाद वह मेल आर्थो वार्ड में पहुंचे। एक मरीज से पूछा कि बाबा आप के पैर का ऑपरेशन हो गया है। हां साहब हो गया है। यहां पर अब भरपूर दवाएं मिल रही है। डॉक्टर भी समय पर आकर देख रहे हैं। इतना ही नहीं एसआईसी ने कंबल के बारे में पूछा कि आप को कंबल मिल रहा है कि नहीं। पेशेंट ने बोला साहब अब कंबल मिलने लगा है। जरूरत पडऩे पर स्टाफ कंबल दे दे रहे हैं, पहले यह मना कर देते थे। इस अवसर पर सीएमएस डॉ। बीके सुमन और डॉ। राजेश कुमार, सिस्टर आदि मौजूद रहे।

इमरजेंसी के बाहर अलाव की व्यवस्था मुकम्मल

जिला अस्पताल के इमरजेंसी और न्यू बिल्डिंग के पास पेशेंट और अटेंडेंट के लिए अलावा का भी प्रबंधक किया है। यहां पर अटेंडेंट ठंड से बचने के लिए आग सेकते हुए नजर आए। एसआईसी ने एक अटेंडेंट से पूछा कि आप सभी को कोई दिक्कत तो नहीं है। सभी ने एक साथ बोला साहब अब अलाव का मुकम्मल प्रबंध है। किसी प्रकार की समस्या नहीं है।