एम्स गोरखपुर के मीडिया प्रभारी डा। अरूप मोहंती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में कार्यकारी निदेशक प्रो। गोपाल कृष्ण पाल ने उप निदेशक प्रशासन अरुण कुमार ङ्क्षसह व वरिष्ठ संकाय सदस्यों के साथ परिसर का निरीक्षण किया। अस्पताल, छात्रावास में पहुंचे कार्यकारी निदेशक ने सुरक्षा से जुड़े एक-एक ङ्क्षबदुओं को देखा। तय किया गया कि परिसर की सुरक्षा के लिए पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। सीसी कैमरे लगाने के साथ ही अनधिकृत प्रवेश को रोका जाएगा। प्रवेश और निकास ङ्क्षबदुओं की निगरानी बढ़ाई जाएगी। अंधेरे क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी और रात की पाली के दौरान महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा के विशेष उपाय किए जाएंगे। डा। मोहंती ने बताया कि एम्स गोरखपुर प्रशासन स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा और मंत्रालय की ओर से निर्धारित व्यापक सुरक्षा उपायों को लागू करेगा। रोगी के देखभाल के साथ ही स्वजन की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा।

परिसर की सुरक्षा में तैनात हैं चार सौ से ज्यादा गार्ड
एम्स गोरखपुर परिसर की सुरक्षा के लिए चार सौ से ज्यादा गार्डों की तैनाती की गई है। इन गार्डों को आउट पेशेंट डिपार्टमेंट, इन पेशेंट डिपार्टमेंट, इमरजेंसी के साथ ही रैन बसेरा, प्रशासनिक भवन, छात्रावास, डाक्टरों के आवास के बाहर तैनात किया गया है। परिसर में खाली स्थानों पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए गार्ड लगातार गस्त करते रहते हैं।