गोरखपुर (ब्यूरो)। इससे संतुष्ट न होने पर कॉपी की फोटो प्रति ले सकते हैं। उसके बाद फीस जमा करके ऑन्सर की जांच भी करवा सकते हैं। यह प्रक्रिया जून तक पूरी होगी।
सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए थे। अब स्क्रूटनी के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। सीबीएसई के जिला कोआर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने बताया कि स्क्रूटनी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर 17 मई की सुबह लिंक जारी कर दिया जाएगा। उसके माध्यम से प्रति सब्जेक्ट 500 रुपए शुल्क जमा करके 21 मई तक आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन होने के बाद कॉपियों की स्क्रूटनी होगी। एक वीक में स्क्रूटनी के रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
स्टूडेंट ले सकेंगे फोटोकॉपी
सीबीएसई के जिला कोआर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने बताया कि रिजल्ट देखने के बाद जो स्टूडेंट संतुष्ट नहीं होंगे, वह अपनी कॉपी की फोटो कॉपी ले सकते हैं। कॉपी की फोटो कॉपी लेने के लिए एक और दो जून को सीबीएसई के वेबसाइट पर आवेदन होगा। इसके लिए प्रति कॉपी 700 रुपए फीस देने होंगे। कॉपी देखने के बाद अगर स्टूडेंट्स को लगता है कि किसी प्रश्न की जांच गलत हुई है तो ऐसे में वह फिर से जांच के लिए छह और सात जून को वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए प्रति प्रश्न 100 रुपए फीस देनी होगी।