गोरखपुर (ब्यूरो)।इस योजना से जुड़े गोरखपुर में 12 हजार सीनियर सिटीजन की निगरानी पुलिस कर रही है। रजिस्टर्ड सीनियर सिटीजन को सुरक्षा का अहसास दिलाने के साथ ही उनकी हर समस्याओं और विवादों का समाधान पुलिस कर रही है।
एक कॉल पर पहुंचती है पुलिस
बुजुर्गों की सुरक्षा और समस्या के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सवेरा योजना शुरू की। यूपी पुलिस द्वारा चलाई गई सवेरा योजना के तहत बुजुर्ग 112 यूपी पर कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके बाद यदि किसी बुजुर्ग को सुरक्षा संबंधित मदद की जरूरत होती है तो वो 112 पर कॉल या मिस्ड कॉल कर सकता है। इसके बाद उसे थाने भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक कॉल पर पुलिस घर पहुंंचेगी।
रजिस्टर्ड हैं 12 हजार सीनियर सिटीजन
सवेरा योजना के अंतर्गत गोरखपुर जिले में कुल 12 हजार सीनियर सिटीजन ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। प्रदेश में 9 लाख से अधिक सीनियर सिटीजन रजिस्टर्ड हैं।
पुलिस के पास आई 2500 शिकायतें
सवेरा योजना से जुड़े सीनियर सिटीजन के 1319 मोबाइल नंबरों से करीब 2500 शिकायतें पुलिस के पास आई हैं। जिस पर तत्काल पीआरवी और थाने की पुलिस ने पहुंंचकर समस्या का समाधान करवाया है।
इन मामलों में आई कॉल
मामला कॉल
झगड़ा 583
प्रॉपर्टी झगड़ा 382
धमकी देने वाला पर्सन 336
घरेलू हिंसा 280
मर्डर का प्रयास 155
चोरी 90
कोरोना 70
एक्सीडेंट 60
अतिक्रमण 56
दंगा 51
अननोन 43
पुलिस के खिलाफ शिकायत 35
मीडियम फायर 30
पुलिस हेल्प 1090 27
अवैध खनन 27
महिला यौन उत्पीडऩ 27
लावारिस 26
डकैती 22
महिला उत्पीडऩ 22
प्रदूषण 17
जानवर से रिलेटेड 12
गायब 10
जुएं की शिकायत 9
पीआरवी को इंफॉर्मेंशन 8
भीड़ द्वारा हमला 8
ट्रैफिक जाम 7
आबकारी 7
विस्फोटक से संबंधित 6
किडनैप 6
दहेज संबंधित 5
एसओएस 5
डं्रक 5
चाइल्ड क्राइम 4
आत्महत्या का प्रयास 4
दिव्यांग 4
केस 1
पुलिस ने पहुंचाई दवा
तिवारीपुर इलाके से एक सीनियर सिटीजन की कॉल पीआरवी के पास आई। सीनियर सिटीजन ने बताया कि वो अकेला उसके बच्चे बाहर रहते हैं। इस समय वो बीमार है। इसके बाद फौरन वहां पर पीआरवी सीनियर सिटीजन के लिए दवा लेकर पहुंची।
केस 2
पुलिस ने खाना खिलाया
इसी तरह शाहपुर इलाके से एक कॉल आई। वहां पर सीनियर सिटीजन अकेला होने की वजह से कई दिनों से खाना नहीं खा पा रहे थे। पुलिस ने उनके घर पहुंचकर उन्हें खाना खिलाया। बुजुर्ग को अकेला छोड़कर घर के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे।
सवेरा योजना में इस साल तीन हजार और सीनियर सिटीजन जुड़े हैं। अब इनकी संख्या गोरखपुर जिले में 12 हजार हो गई है। मिस्ड कॉल या 112 पर कॉल करके सीनियर सिटीजन घर से भी रजिस्ट्रेशन करवा कर इस योजना से जुड़ सकते हैं। थाने की पुलिस भी सप्ताह में एक बार उनका हाल चाल लेने उनके घर जाती है।
इंदूप्रभा सिंह, एसपी क्राइम