गोरखपुर। खोराबार के सहारा स्टेट निवासी राजीव प्रताप राव कैंट इलाके के पैडलेगंज में राजवंशी न्यूरो सेंटर संचालित करते हैं। राजीव ने कैंट थाने में तहरीर देकर बताया कि आरोपियों का सेंटर पर पहले से आना-जाना था। अक्टूबर 2023 में आरोपियों ने बताया कि कृष्णा बिल्डर्स नाम से भगत चौराहे पर ऑफिस खोलकर जमीन खरीदने और बेचने का व्यवसाय करते हैं।

एकाउंट में भेजे रुपये


आरोपियों ने भगत चौराहे के पास आरजी संख्या 173 और 174 की खतौनी दिखाई। पहले से विश्वास होने की वजह से जमीन खरीदने के लिए विभिन्न तिथियों में उनके अकाउंट में रुपये भेज दिए। जमीन बैनामा न होने पर शक हुआ और पैसे वापस मांगे। तब आरोपियों ने पांच-पांच लाख करके 20 लाख रुपये वापस किए।

फर्जी थे कागजात


इस दौरान जमीन के कागजात की जांच कराई तो पता चला कि वह फर्जी है। इसके बाद मुझे फंसाने के लिए झूठ बोलकर मगहर में भी एक जमीन दिखाई। वहां भी आरोपियों का फर्जीवाड़ा सामने आया। इसके बाद अपने रुपये मांगने लगा तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों के पास अभी करीब डेढ़ करोड़ रुपये मेरे हैं, जिसे वे वापस नहीं कर रहे हैं।