गोरखपुर (ब्यूरो)। मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गीडा थाना क्षेत्र के बांसपार निवासी अमित पाण्डेय पुत्र स्व। गिरजा शंकर पाण्डेय के वहां शुक्रवार को सायं करीब 6:30 बजे अज्ञात दो व्यक्ति पीछे के दरवाजे से अंदर घुस गए। सीढ़ी के पास आग सेंक रही महिला पूनम पाण्डेय पत्नी अमित पाण्डेय को मुंह बंद कर कमरे के अंदर लेकर चले गए और घर के अंदर रखे जेवर के बारे में पूछने लगे। महिला की ओर से पूछने पर युवकों ने महिला को डंडे और लकड़ी के चलिए से बुरी तरह मारना-पीटना शुरू कर दिया। जब पीडि़त महिला ने जेवर के बारे में जानकारी नहीं दी तो उसके 2 वर्ष बच्चे आर्यन को बेड पर उठाकर पटक दिया जिससे महिला रोने लगी और उसके अलमारी की चाभी पा गए। घर में रखा जेवर हार, टीका, नाथिया, सोने का चैन आदि जिसका मूल्य करीब ढाई लाख रू के जेवर समेत पांच हजार रूपए नगद लेकर छत से कूदकर फरार हो गए। महिलाओं के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने अभियु1तों का तलाश करना शुरू किया लेकिन आरोपियों का पता नही चला। मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल की जांच में जुटी हैं। इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है।
आज होगा ड्रोन के प्रोटोटाइप का ट्रायल
एम्स में ड्रोन सुविधा जल्द ही शुरू होगी। इसके लिए कई कंपनियों ने एम्स प्रशासन से संपर्क किया है। वह एम्स में अपने ड्रोन का प्रदर्शन भी करेंगे।
शनिवार को एक कंपनी एम्स में ड्रोन के प्रोटोटाइप का ट्रायल दिखाएगी। यह ट्रायल कार्यकारी निदेशक डॉ। जीके पाल और एम्स के गवर्निंग बॉडी के प्रेसिडेंट देश दीपक वर्मा के सामने होगा। प्रोटोटाइप को आयुष विंग की तरफ ट्रायल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस ट्रायल में ड्रोन को 40 मीटर तक उड़ाया जाएगा। इस दौरान उसके दूर जाने और लौटने की क्षमता को आंका जाएगा। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं।