गोरखपुर (ब्यूरो)। परिवहन निगम

- प्रत्येक बस में लगेंगे 10-10 पैनिक बटन, सीधे हेल्प लाइन नंबर 112 से जुड़ें रहेंगे

- पैनिक बटन दबते ही मौके पर पहुंच जाएगी पुलिस, गोरखपुर में 330 बसों से होगी शुरुआत

- लाइव लोकेशन के लिए बसों में लगना शुरू हो गया है जीपीएस आधारित व्हीकल ट्रैङ्क्षकग सिस्टम

- किसी भी विषम परिस्थिति में पैनिक बटन को दबा सकते हैं यात्री, उन्हें मिलेंगी तत्काल सुरक्षा

पैनिक बटन सीधे हेल्पलाइन नंबर 112 से जुड़ें रहेंगे। यात्री किसी भी विषम परिस्थिति में बटन दबा सकते हैं। बटन दबते ही कंट्रोल रूम होते हुए सीधे पुलिस तक सूचना पहुंच जाएगी। मौके पर सुरक्षा बल भी पहुंच जाएंगे। आने वाले दिनों में गोरखपुर परिक्षेत्र की करीब 803 बसों में यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जानकारों के अनुसार प्रत्येक बस की सीटों पर 10-10 पैनिक बटन लगाए जा रहे हैं। एक पंक्ति में पांच बटन लग रहे हैं। जानकारों के अनुसार रोडवेज की बसों के लाइव लोकेशन लेने के लिए भी जीपीएस आधारित व्हीकल ट्रैङ्क्षकग सिस्टम (वीटीएस) लगाए जा रहे हैं। यह सिस्टम लग जाने से चालकों और परिचालकों की मनमानी नहीं चलेगी। निर्धारित समय और रूट पर ही संचालित होंगी। रोडवेज की बस कहां चल रही है, दफ्तर में बैठे अफसर लाइव देखते रहेंगे। चालक और परिचालक बस से संबंधित कोई बहाना नहीं बना सकेंगे। निगरानी के लिए मुख्यालय गोरखपुर स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक में कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। बसों में सिस्टम लगाने के साथ जल्द ही कंट्रोल रूम भी कार्य करने लगेगा। दरअसल, चालक और परिचालक अक्सर अधिकारियों को गुमराह करते रहते हैं। निर्धारित रूट की जगह अपने हिसाब से बसों का संचालन शुरू करते हैं। नियम के विरुद्ध सड़क पर भी बसों को खड़ी कर गायब हो जाते हैं। सड़क पर खड़ी बसें हर पल दुर्घटना को दावत देती रहती हैं।

मोबाइल फोन पर भी मिल जाएगी बसों का लोकेशन

यात्री अब अपने मोबाइल फोन के माध्यम से भी बसों का लोकेशन देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें पूछताछ केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सुविधा देने के लिए परिवहन निगम ने ट्रैक योर बस मान से मोबाइल एप लांच किया है।

- शासन के दिशा-निर्देश पर रोडवेज की बसों में पैनिक बटन और व्हीकल ट्रैङ्क्षकग सिस्टम लगने शुरू हो गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा तो बढ़ेगी ही बसों की समुचित निगरानी भी सकेगी।

- लव कुमार ङ्क्षसह, क्षेत्रीय प्रबंधक- परिवहन निगम

गोरखधाम एक्सप्रेस में पकड़ा गया फर्जी टीटीई

बङ्क्षठडा से गोरखपुर आ रही 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस में रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस की टीम ने यात्रियों के सहयोग से गोंडा में एक फर्जी टिकट चेङ्क्षकग स्टाफ (टीटीई) को पकड़ा है। स्लीपर और जनरल कोच में में चल रहा फर्जी टीटीटी यात्रियों से टिकट के नाम पर धन उगाही कर रहा था। राजकीय रेलवे पुलिस ने गोंडा में पकड़े गए युवक अंशू खरवार निवासी ग्राम विजयीपुर जिला गोपालगंज बिहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ङ्क्षसह के अनुसार फर्जी टीटीई पूरी ड्रेस में था। उसके पास फर्जी कार्ड भी मिला। वह गोरखधाम एक्सप्रेस में टीटीई बनकर यात्रियों की जांच पड़ताल कर रहा था। इस दौरान कुछ यात्रियों के टिकट को अवैध बताकर उनसे वसूलने लगा। यात्रियों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी तो कोच अटेंडेंट ने फर्जी टीटीई को पकड़कर गोंडा जीआरपी के हवाले कर दिया।