गोरखपुर (ब्यूरो)।सोमवार को गोरखपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर गोरखपुर के विकास पथ को नए पंख लगाए। उन्होंने छह सड़कों का लोकार्पण, 11 सड़कों व 66 करोड़ की लागत से एक रेल ओवर ब्रिज का भूमिपूजन कर शिलान्यास भी किया। वह महंत दिग्विजयनाथ पार्क में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। अध्यक्षता करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया और प्रदेश के विकास में उनके योगदान को सराहा।


नंबर एक होगी अर्थव्यवस्था
नितिन गडकरी ने कहा कि प्रदेश व देश बदल रहा है। सबके साथ, सबके विकास व सबके प्रयास से देश की अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया में एक नंबर की हो जाएगी। इंफ्रास्ट्रक्चर व सड़कों का विकास तेजी से हो रहा है। उद्योगों को रफ्तार मिल रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व देश नई उड़ान के लिए तैयार है। गडकरी ने प्रदेश व देश में कानून व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि सज्जनों की रक्षा हो रही है, दुर्जनों पर प्रहार हो रहा है। भाजपा जातिवाद व संप्रदायवाद से ऊपर उठकर सभी के विकास के लिए कार्य कर रही है। इसके पूर्व उन्होंने गोरक्षपीठ के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा अर्पित की।
मई तक पूरा हो जाएगा गोरखपुर-वाराणसी हाईवे
वाराणसी-गोरखपुर राजमार्ग को लेकर उन्होंने कहा कि यह मई तक पूरा हो जाएगा। गोरखपुर से प्रयागराज, दोहरीघाट, सोनौली, शामली व सिलीगुड़ी तक सड़क निर्माण के अलावा अनेक प्रस्तावित व पूरी हो चुकी सड़क परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए सड़कों व विकास के प्रति केंद्र सरकार की प्राथमिकता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी व शामली तक शीघ्र ही सड़क निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। नेपाल की कनेक्टिविटी को 14 हजार करोड़ रुपए से सुधारा जा रहा है।
आटोमोबाइल इंडस्ट्री से दौड़ेगा उत्तर प्रदेश
नितिन गडकरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा कि प्रदेश में आटोमोबाइल इंडस्ट्री लाइए, इससे उत्तर प्रदेश दौडऩे लगेगा। उन्होंने कहा कि सीएम के कहने पर मैंने उत्तर प्रदेश में 41 हजार करोड़ रुपए से 40 ङ्क्षरग रोड प्रदान किया। आज प्रदेश की तस्वीर बदल गई है। यह राज्य सुखी व संपन्न बनेगा।
इतनी अच्छी सड़क बनेगी कि बंद करनी पड़ जाएगी उड़ान
गोरखपुर व आसपास के जिलों को 10 हजार करोड़ रुपए की सौगात देने आए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यात्रा के लिए सड़कों को पहली पसंद बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में गोरखपुर और दिल्ली के बीच इस तरह का सड़क संपर्क होगा कि यहां से होने वाली उड़ानों को बंद करना पड़ेगा। वह बेहतर सड़कें बनने के बाद सफर में लगने वाले कम समय का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने दिल्ली-देहरादून हाईवे का जिक्र करते हुए बताया कि उत्तराखंड के सीएम बताते थे कि उनके यहां से आठ उड़ानें हैं, इसपर उनसे कहा गया कि सड़क बन जाने पर इतना कम समय लगेगा कि सभी उड़ानें बंद करनी पड़ेंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लखनऊ व दिल्ली के बीच भी लोग विमान से जाना कम पसंद करेंगे और सड़क मार्ग से यात्रा करेंगे। यही स्थिति गोरखपुर से दिल्ली के बीच भी होने वाली है।
आधारभूत संरचना से जुड़ रहे विरासत के स्थल - सीएम
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का भूमि पूजन, शिलान्यास व लोकार्पण हुआ है, उनमें से कई विरासत के स्थलों को आधारभूत संरचना से जोड़ रही हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बौद्ध पर्यटन का महत्वपूर्ण केंद्र है। भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर से लेकर उनके बचपन की स्थली कपिलवस्तु और श्रावस्ती को जोडऩे का काम हो रहा है। हजारों वर्षों की विरासत और जिस मार्ग से माता जानकी प्रभु श्रीराम के साथ अयोध्या गई थीं, उस रामजानकी मार्ग को फोरलेन कर केंद्रीय मंत्री ने रामायण काल के संबंधों से जोडऩे का अभिनव प्रयोग किया है। अयोध्या छावनी से लेकर सीतामढ़ी, जनकपुर तक फोरलेन का उपहार भुला दी गई विरासत का संरक्षण और सम्मान है। सीएम योगी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा महानगर गोरखपुर आसपास के जिलों समेत बिहार और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों तक के लोगों की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और व्यापार का प्रमुख केंद्र है। यहां से बिहार और नेपाल तक की कनेक्टिविटी के लिए नए बाईपास का उपहार मिला है।
इन सड़कों का हुआ लोकार्पण
सड़क लंबाई लागत (करोड़ में)
-जंगल कौडिय़ा- मोहद्दीपुर फोरलेन, 18 किमी - 323
-बंगाली टोला से बरनहा पूरब पट्टी तक सड़क, 19 किमी - 70
-छावनी-छपिया तक टू लेन विद पेव्डशोल्डर, 55 किमी - 281
-भौराबारी से परतावल चौराहा तक निर्माण, 26 किमी - 94
-कुई बाजार से गोला तक निर्माण, 09 किमी - 38
-बभनान में सीसी पेवमेंट का निर्माण, 380 मीटर - 04
इनका हुआ शिलान्यास
सड़क लंबाई लागत (करोड़ में)
-सौनोली-जंगल कौडिय़ा फोरलेन- 79.540 किमी- 2700
-गोरखपुर बाईपास फोरलेन- 26.616 किमी- 2100
-बड़हलगंज - महरौना घाट मार्ग- 57 किमी- 914
-महराजगंज-निचलौल- ठूठीबारी मार्ग- 40 किमी- 809
-हडिय़ा चौराहा-करमैनी घाट मार्ग- 49 किमी- 593
-बलरामपुर बाईपास- 21 किमी- 516
-शोहरतगढ़-उसका बाजार मार्ग- 33 किमी- 510
-सिकरीगंज-बड़हलगंज मार्ग- 39 किमी- 403
-छपिया-सिकरीगंज मार्ग- 35 किमी- 307
-शोहरतगढ़ बाईपास- 06 किमी- 189
-गिलौला बाईपास- 3.50 किमी- 62