गोरखपुर (ब्यूरो)। इनमें नेशनल टूर्नामेंट दिसंबर में आयोजित होंगे तो वहीं तीन स्टेट लेवल के टूर्नामेंट किस महीने में होंगे यह तय नहीं है, जबकि दो के डेट मिल गए हैं।

नेशनल में होंगे ये दो टूर्नामेंट

रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम में जो दो नेशनल लेवल के टूर्नामेंट होंगे उनमे पहली ऑल इंडिया प्राइजमनी फुटबॉल टूर्नामेंट है जो दिसंबर में आयोजित होगा। नेशनल लेवल का फुटबॉल टूर्नामेंट गोरखपुर में दूसरी बार आयोजित होगा। इसके साथ ही दूसरा नेशनल टूर्नामेंट ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज ऑल इंडिया प्राइजमनी कबड्डी टूर्नामेंट भी दिसंबर में आयोजित होगा। दोनों ही प्रतियोगिता पुरुष वर्ग के हैं।

स्टेट लेवल के टूर्नामेंट का भी आयोजन

रीजनल स्टेडियम में राज्य स्तरीय महिला एथलेटिक्स व राज्य स्तरीय महिला बैडमिंटन टूर्नामेंट 21 से 22 नवंबर के बीच आयोजित होगा। इसके अलावा बास्केटबॉल सीनियर वर्ग पुरुष, जिम्नास्टिक सीनियर पुरुष, सीनियर कुश्ती पुरुष और हॉकी जूनियर बालिका वर्ग में आयोजित होंगी।

रोइंग और सेलिंग की भी मिली है मेजबानी

गोरखपुराइट्स पहली बार सेलिंग का रोमांच देख देख सकेंगे। देश में पहली बार सेलिंग इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन रामगढ़ताल में नवंबर में आयोजित होने जा रहा है। इसके साथ ही सितंबर में सितंबर में महिलाओं की रोइंग प्रीमियर लीग के बाद रामगढ़ताल आयोजित होगी। इसके बाद नवंबर में जूनियर नेशनल रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी रामगढ़ताल में होगा, जिसकी तैयारियां चल रही हैं। तीनों ही टूर्नामेंट के तारीखों का एलान जल्द ही होगा।

आयोजित होंगे ये टूर्नामेंट

नेशनल लेवल फुटबॉल

नेशनल लेवल कबड्डी

बैडमिंटन

स्टेट लेवल कुश्ती

स्टेट लेवल एथलेटिक्स

स्टेट लेवल जिम्नास्टिक

स्टेट लेवल बास्केटबॉल

स्टेट लेवल हॉकी

रीजनल स्पोटर्स स्टेडियम को दो नेशनल टूर्नामेंट फुटबॉल और कबड्डी की मेजबानी मिली है। इसके अलावा पांच स्टेट लेवल की प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। रोइंग की प्रतियोगिता भी रामगढ़ताल में आयोजित होगी। इन टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

आले हैदर, रीजनल स्पोट्र्स ऑफिसर, स्पोट्र्स डिपार्टमेंट