गोरखपुर (ब्यूरो)। भजन को युवा कलाकार आभास आर्नव ने अपने गीत और संगीत से सजाया है। इस राम भजन के निर्माता व्यवसाई नितिन मातनहेलिया हैैं। मेयर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता भानु मिश्रा, वार्ड नंबर 20 के पार्षद रणंजय सिंह जुगनू, दूरदर्शन और आकाशवाणी के केंद्र निदेशक बृजेंद्र नारायण एवं उपनिदेशक राजकीय बौद्ध संग्रहालय यशवंत सिंह राठौड़ ने संयुक्त रूप से मिलकर किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजली मातनहेलिया, रेनू सहगल, सौरभ सिंह, शशिकांत गुप्ता, शोभित श्रीवास्तव, सुशील गुप्ता ,बेचन सिंह पटेल, रंजीता पांडे, अंकित पीयूष, सुषमा सिंह, हर्ष तिवारी सहित शहर के बहुत सारे गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पूर्व मेयर ने की वॉल राइटिंग
एक बार फिर से मोदी सरकार के स्लोगन के साथ सिटी में वॉल राइटिंग की शुरुआत हो चुकी है। इस बार लोक सभा चुनाव में 400 सीट पार करने का टारगेट तय किया है। इसी टारगेट को पूरा करने के लिये भाजपा ने कैंपेन शुरू किया है। गुरुवार को पूर्व मेयर सीताराम जायसवाल भी इस अभियान का हिस्सा बने और वॉल राइटिंग की और एक बार फिर से मोदी सरकार, अबकी बार चार सौ पार का स्लोगन उकेरा। इस अवसर पर सह गौ सेवा प्रमुख गोपाल जोशी, राजन, सतीश, शिवजी नगर (मिर्जापुर) वार्ड अध्यक्ष अंशु मौर्य, आशुतोष, प्रवीण उपस्थित रहे।
22 जनवरी को हरि कीर्तन व शोभा यात्रा
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन पांडेयपार में स्थित सिद्धपीठ बाबा बम्बनाथ मंदिर के परिसर में अखण्ड हरिकीर्तन व दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर महाप्रसाद का वितरण दोपहर एक बजे से होगा। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी राज्य परिषद के सदस्य गुलाब रध्वज उर्फ महंथ सिंह ने दी है। संयुक्त व्यापार मंडल कौड़ीराम के अध्यक्ष विश्वंभर पांडेय ने बताया 22 जनवरी को कौड़ीराम में भव्य शोभायात्रा व भंडारा का आयोजन किया जाएगा।