गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ङ्क्षसह के अनुसार 03131/03132 नंबर की सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल पांच अक्टूबर से एक दिसंबर तक 17 फेरा में चलाई जाएगी। 01431/01432 नंबर की पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल पुणे से 25 अक्टूबर एवं एक नवंबर को तथा गोरखपुर से 26 अक्टूबर एवं दो नवंबर को दो फेरा में चलाई जाएगी। 04044 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल आनन्द विहार टर्मिनस से 26 अक्टूबर तथा दो, नौ एवं 16 नवंबर को तथा 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से 27 अक्टूबर तथा तीन, 10 एवं 17 नवंबर को चलाई जाएगी।

- 03131 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल शाम 06:15 बजे रवाना होकर दुर्गापुर, जसीडीह और छपरा के रास्ते दूसरे दिन सुबह 10:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

- 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल दिन में 11:30 बजे रवाना होकर देवरिया, सीवान, छपरा के रास्ते दूसरे दिन सुबह 06:25 बजे सियालदह पहुंचेगी।

- 01431 पुणे-गोरखपुर स्पेशल शाम 04:15 बजे रवाना होकर अहमदनगर, मनमाड़ भुसावल के रास्ते दूसरे दिन रात 09:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

- 01432 गोरखपुर-पुणे स्पेशल रात 11:25 बजे रवाना होकर बस्ती, गोंडा, लखनऊ और कानपुर सेंट्रल होते हुए तीसरे दिन सुबह 06:25 बजे पुणे पहुंचेगी।

- 04044 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल रात 11:15 बजे रवाना होकर बरेली, सीतापुर के रास्ते दूसरे दिन दोपहर बाद 02:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

- 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल शाम 05:25 बजे रवाना होकर बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद के रास्ते दूसरे दिन सुबह 10:40 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।