गोरखपुर (ब्यूरो)।सिटी में बिजली के दो लाख से अधिक कंज्यूमर हैं। इसमें से करीब 56 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर कंज्यूमर हैं। इन कंज्यूमर्स के यहां मीटर रीडिंग लेने के लिए क्वैश कार्प बिलिंग एजेंसी की ओर से शहर के विभिन्न एरिया में 140 से अधिक कर्मी लगाए गए हैं। गलत बिल की शिकायतें अचानक बढ़ी हैं। स्थिति यह है कि अगर किसी का बिल पहले 2000 रुपए आता था तो अब 2500 से 5000 तक आने लगा। कंज्यूमर्स कंप्लेन लेकर अफसरों के पास पहुंच रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए अभियंताओं ने चेकिंग अभियान शुरू किया। अभियान में बिलिंग एजेंसी की कलई खुल गई।
एसई ने बिलिंग एजेंसी क्वैश कार्प को लिख पत्र
शहर एसई ई। यूसी वर्मा ने बिलिंग एजेंसी के सुपरवाइजर को पत्र लिखा है कि मीटर रीडर रीडिंग में गड़बड़ी कर रहे हैं। कंज्यूमर्स की एमयू आधारित बिल नहीं दी जा रही है। साथ ही समय से उन्हें बिल नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे लग रहा है कि मीटर रीडर्स इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इसकी वजह से विभाग की छवि धूमिल हो रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कनेक्शन -- मीटर रीडर की रीडिंग -- जांच में रीडिंग
24211068422 1606 9409
0139389410 733 6274
7491132059 1329 5705
2170400300 1852 4580
9114894417 86 2244
9451022000 29,596 26,622
858012200 30,859 18,736
6854912000 32,991 16,413
7794900080 2425 5272
0342712000 17,808 12,984
0244470231 4466 260
4306268987 22,466 914
8546751047 4088 5937
872474795241 5688 10,828
7006122149 13,950 11,939
बिलिंग एजेंसी मीटर रीडर्स की ओर से कंज्यूमर्स को गलत बिल बनाया जा रहा है। इससे उपखंडों की छवि धूमिल हो रही है। इस वजह से बिजली कर्मचारियों को कंज्यूमर्स के रोष का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मीटर रीडर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ई। यूसी वर्मा, एसई शहर