गोरखपुर (ब्यूरो)।फिलहाल हम उन कामों की बात कर रहे हैं, जहां महीनों पहले टेंडर होने के साथ बजट अलॉट हो चुका है। इसके बाद भी काम नहीं शुरू हो रहे हैं। पार्षद से लेकर लोग तक नगर निगम में पहुंचकर काम शुरू कराने के लिए मनुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। निगम का कहना है कि वरीयता के आधार पर काम कराए जा रहे हैं, जल्द ही बाकी बचे कामों को शुरू कराया जाएगा।

तीन कामों के 5 माह पहले टेंडर, नहीं हुए शुरू

वार्ड नंबर छह में तीन निर्माण कार्यों के टेंडर 4-5 महीने पहले हुए थे। आज तक काम शुरू नहीं हो सका। पार्षद ने बताया कि गुरुवार को नगर आयुक्त से कहा गया, लेकिन जल्द काम शुरू कराने का आश्वासन देकर शांत करा दिया गया। उनके तीनों काम सड़क, नाली, खड़ंजा निर्माण के हैं। सभी की लागत 14-15 लाख रुपए है।

क्रॉस नाली बनवाने के लिए लगाते रहे गुहार

गुरुवार को नगर आयुक्त कार्यालय पहुंचे पार्षद संतराम शर्मा ने अपने मोहल्ले में क्रॉस नाली बनवाने के लिए गुहार लगाई। नगर आयुक्त ने उन्हें जल्द बनवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने नगर आयुक्त को बताया भी कि क्रॉस नाली न बनने से बारात आने पर घर से पहले ही लोगों को गाडिय़ां रोकनी पड़ रही हैं। बहूओं तक को सड़क से पैदल घर में चलकर आना पड़ रहा है।

शेषपुर में 200 मीटर सड़क नहीं बन सकी

शेषपुर वार्ड में 200 मीटर सीसी सड़क, नाली सालभर से नहीं सकी है। एक सड़क को तो ठेकेदार आधा अधूरा छोड़कर भाग गया है। पार्षद संजीव सिंह सोनू ने बताया कि पाकीजा होटल से खूनीपुर मुख्य मार्ग तक बनने वाली सड़क का करीब दस लाख रुपये का बजट साल भर पहले स्वीकृत हुआ था। काम शुरू तो हुआ, लेकिन ठेकेदार उसे आधार अधूरा छोड़कर फरार हो गया। वहीं दीवान दयाराम में सड़क, नाली का करीब 100 मीटर काम साल भर से शुरू नहीं हो सका। नगर निगम में कई बार शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। पार्षद ने बताया कि नगर आयुक्त की ओर से चार काम भी स्वीकृत किए गए थे लेकिन आज तक उसका टेंडर नहीं हो सका।

बेतियाहाता में शुरू हुआ काम लटका

बेतियाहाता में शुरू हुआ सड़क का काम लटक गया है। पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ने बताया कि दुर्गामंदिर से लेकर फलमंडी तक काम तो शुरू कराया गया लेकिन डेढ़ महीने से लटक गया है। ठेकेदार गिट्टी डलवाकर नदारद है। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया कि चार लिंक गलियों का टेंडर ही नहीं किया गया। इससे बरसात में गलियों में पानी लगने से भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

महुईसुघरपुर में मिला था घटिया काम

महुईसुघरपुर वार्ड के शक्तिनगर कालोनी में निर्माणधीन नाली के काम में हो रहे घटिया सामग्री के इस्तेमाल को नगर आयुक्त ने खुद ही पकड़ा था। उन्होंने ठेकेदार को चेतावनी दी थी कि अगर सुधार नहीं हुआ तो फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।

प्राथमिकता के आधार पर कामों को कराया जा रहा है। नगर निगम एरिया में काम तेजी से चल रहे हैं, जो छूट गए हैं, उन्हें भी जल्द शुरू कराया जाएगा।

अविनाश सिंह, नगर आयुक्त

नगर निगम की लापरवाही से वार्डों का समुचित तरीके से विकास नहीं हो रहा है। नगर निगम को कामों को पूरा कराने का एक मानक तय करना चाहिए। जो काम उस तय समय पर पूरे न हों, ठेकेदार पर कार्रवाई करनी चाहिए।

गुलाम ताहिर, शेखपुर

जनता के हित को ध्यान में रखकर सड़क, नाली के कामों को तेजी से कराना चाहिए। नगर निगम को समझना होगा कि इन दोनों प्रमुख समस्याओं से लोगों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

राजेश पांडेय, फलमंडी