गोरखपुर (ब्यूरो).सिटी मॉल के समीप दावनीर कैंपस के निवासी शाहिद अली ने बताया, उनके एरिया में फॉगिंग नहीं कराई जा रही है। मच्छरों का प्रकोप इस कदर है कि रहना मुश्किल हो गया है। डेंगू होने की भी चिंता हर पल सताती है।
वार्ड 9 ओम नगर के निवासी संदीप सिंह ने बताया कि फॉगिंग न होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिस तरह से डेंगू फैल रहा है, उससे लोगों में दहशत बढ़ गई है। नगर निगम जल्द से जल्द फॉगिंग कराए।
वार्ड 2 संध्या विहार कॉलोनी, मोगलहा के सीवी त्रिपाठी ने बताया कि फॉगिंग नहीं हो रही है। मच्छरों का प्रकोप बहुत ही अधिक बढ़ गया है। डेंगू के बढ़ते केसेज से दहशत भी है।
अशोक नगर कॉलोनी उत्तरी हुमायुंपुर के अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि फॉगिंग न होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं डेंगू का केस बढऩे से लोग दहशत में है। नगर निगम जल्द फॉगिंग कराए।
नकहा जंगल नंबर एक के डॉ। योगेंद्र पाल कोहली ने बताया कि कई महीने से फॉगिंग नहीं हुई। मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। नगर निगम जल्दी फॉगिंग कराए ताकि मच्छरों से निजात मिल सके। वहीं, बिलंदपुर के शख्स ने भी वार्ड में फॉगिंग न होने की बात कही।
राप्तीनगर फेज 4 निवासी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि वार्ड में फॉगिंग नहीं हो रही है। शिकायत पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। डेंगू के केस बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में दहशत बढ़ रही है। नगर निगम जल्द फॉगिंग कराए।
फॉगिंग के लिए कहने पर पार्षद को अफसरों ने टरकाया
बेतियाहाता वार्ड में फॉगिंग के लिए पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी के कहने पर अफसरों ने टरका दिया। इस पर उनकी नोकझोंक भी हुई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। पार्षद ने बताया कि अफसरों से फॉगिंग के लिए कहा गया तो उन्होंने रोजाना एक साइकिल से फॉगिंग की बात कही। एक साइकिल से वार्ड में फॉगिंग पर्याप्त न होने की शिकायत पर अफसरों ने ऐसी ही व्यवस्था बताई। इस पर उनकी नोकझोंक भी हुई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कहा गया कि एक साइकिल से वार्ड के बड़े अफसरों के बंगले तक फॉगिंग होती है। उन्होंने शुक्रवार को नगर आयुक्त से मिलकर शिकायत की बात कही है।
हर वार्ड में दो फॉगिंग वाली साइकिलें उपलब्ध कराई गई हैं। कर्मी रोजाना फॉगिंग कर रहे हैं। जहां छूट जाता है वहां अगले दिन फॉगिंग कराई जाती है। डेंगू प्रभावित इलाकों में अलग से भी फॉगिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव टीमें कर रही हैं।
- अखिलेश श्रीवास्तव, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी