गोरखपुर (ब्यूरो).बताया जा रहा है कि पंडिताइन के नशे के कारोबार की जड़ें इतनी गहरी थीं कि गलियों में स्थित छोटी-छोटी चाय और पान की दुकानों पर कोडवर्ड में बातें होती थीं। दुकान पर युवा जैसे ही काम्बो पैक मांगते थे, दुकानदार उनसे 150-200 रुपए लेकर एक छोटी सी स्मैक की पुडिय़ा पकड़ा देता था। पंडिताइन कुछ सफेदपोश और अपराधियों की मदद से इस धंधे का बेखौफ संचालन कर रही थी। बाराबंकी के कुछ लोगों के साथ मिलकर पंडिताइन इस अवैध धंधे का अंजाम देती आ रही थी।
बशारतपुर, भेडिय़ागड़, हरसेवकपुर में कुर्क की प्रॉपर्टी
शाहपुर एरिया के मेडिकल कॉलेज रोड निवासी किशन कुमारी पंडिताइन की अवैध कमाई से अर्जित 13 करोड 52 लाख 50 हजार की संपत्ति जब्त की गई है। पंडिताइन इतनी शातिर और चालाक है कि उसने अवैध कमाई से अर्जित किए पैसे से रिश्तेदारों के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदी थी। पुलिस ने जांच कर बशारतपुर, भेडिय़ागड़, हरसेवकपुर में उसके दामाद और अन्य रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई प्रॉपर्टी को कुर्क किया है। पंडिताइन के साथ ही उसके रिश्तेदार खरैया पोखरा थाना शाहपुर में रहकर शहर भर में स्मैक का कारोबार कराते हैं। राजघाट थाने से गैंगस्टर की कार्रवाई भी इस पर हो चुकी है।
पंडिताइन पर दर्ज हैं 10 एफआईआर
राजघाट थाने की हिस्ट्रीशीटर नंबर 86-ए पर किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन का नाम दर्ज है। राजघाट के चकरा अव्वल निवासी किशुन कुमारी अब शाहपुर में रहती हैं। पति हरिनाथ पांडेय की मौत के बाद से इसने ही गोरखपुर में स्मैक के धंधे की शुरुआत की थी। नशे के इस कारोबार में उसकी बेटी मधु के अलावा अन्य बेटियां और दामाद भी शामिल हैं। पंडिताइन पर राजघाट के अलावा कोतवाली और शाहपुर थाने में भी केस दर्ज हैं। अब तक दो बार पंडिताइन पर गैंगस्टर लग चुका है।
दीवान की शह पर शुरू किया था धंधा
बताया जा रहा है कि गोरखपुर की यह लेडी डॉन साल 2015 में 26 लाख के स्मैक के साथ जब पकड़ी गई थी, तब यह बात भी सामने आई थी कि एक दीवान की शह पर उसका पूरा धंधा चलता है। पुलिस से साठगांठ कर उसने हिस्ट्रीशीट बंद भी करा ली थी, लेकिन फिर 31 अगस्त 2022 को उसकी हिस्ट्रीशीट खोल दी गई। वर्तमान समय में लेडी डॉन पंडिताइन जेल में बंद है।
अब तक की कार्रवाई
गोरखपुर पुलिस टीम द्वारा इधर लगातार अवैध मादक पदार्थ, ड्रग्स, अवैध जहरीली शराब, अवैध हुक्काबार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। गुरुवार की कार्रवाई से पहले पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 16 अभियोग दर्ज कर 39 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनके द्वारा अपराध से अर्जित 8 करोड 20 लाख की संपत्ति जब्त की कर चुकी है।
किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन की अवैध संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस टीम पंडिताइन के गाडिय़ों की तलाश भी कर रही है। नशे के अवैध कारोबार से पैसे अर्जित कर खरीदी गई गाडिय़ां भी जब्त होंगी।
कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी