गोरखपुर : Gorakhpur Mahotsav: गोरखपुर महोत्सव के आयोजन की तैयारी पर्यटन विभाग ने जिला प्रशासन के निर्देश पर शुरू कर दी है। तैयारी को लेकर पहली बैठक महोत्सव समिति के अध्यक्ष कमिश्नर अनिल ढींगरा की नेतृत्व में 10 अक्टूबर को बुलाई गई है। बैठक की सूचना समिति के सभी सदस्यों को दी जा चुकी है। हमेशा की तरह इस बार भी तीन दिवसीय महोत्सव मकर संक्रांति से ठीक पहले यानी 11, 12 व 13 जनवरी को आयोजित होगा। महोत्सव के अंतर्गत प्रदर्शनी का सिलसिला 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान स्थानीय कलाकारों को मंच देने के लिए सांस्कृतिक आयोजन महोत्सव के मंच से होते रहेंगे।

भव्य रूप में आयोजित करने की योजना बनाई जा रही

महोत्सव में आमंत्रित करने के लिए कलाकारों के नाम पर मंथन भी शुरू हो गया। बीते महोत्सव की तरह ही इस बार भी पहले और तीसरे दिन मंच बालीवुड के कलाकारों से सजेगा। दूसरा दिन भोजपुरी नाइट के नाम रहेगा। तीसरे दिन भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति भी रहेगे। महोत्सव के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उनकी मौजूदगी महत्वपूर्ण रहेगी। 10 अक्टूबर को होने वाली महोत्सव समिति की बैठक के बाद आमंत्रण के लिए कलाकारों के नाम को अंतिम रूप देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। स्थानीय कलाकारों में उन्हीं को मंच दिया जाएगा, जिन्हें बीते तीन वर्ष में प्रस्तुति के लिए महोत्सव का मंच नहीं मिल सका है। क्षेत्रीय पर्यटन विभाग के उप निदेशक और महोत्सव समिति के सचिव रवींद्र कुमार मिश्र ने महोत्सव के आयोजन की तैयारी की पुष्टि की है। उनका कहना है इस बार का महोत्सव अपेक्षाकृत और भव्य रूप में आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है।

कुमार शानू, ऋचा शर्मा, जुबिन नौटियाल के नाम पर हो रहा विचार

बालीवुड के जिन कलाकारों के नाम पर महोत्सव समिति ने विचार करना शुरू कर दिया है, उनमें कुमार शानू, उदित नारायण, ऋचा शर्मा और जुबिन नौटियाल के नाम शामिल हैं। इंडियन आइडल के विजेता गायक पवनदीप राजन व अरुणिता कांजीलाल को आमंत्रित करने पर भी चर्चा हो रही है। भोजपुरी नाइट के लिए पवन ङ्क्षसह और भजन संध्या के लिए इंदौर मध्य प्रदेश के भजन गायक पंडित सुधीर व्यास का नाम सामने आ रहा है।