गोरखपुर (ब्यूरो)। मई के अंत तक सभी परिणामों को जारी करने का विश्वविद्यालय का लक्ष्य है। पहले परास्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम निकालने पर विश्वविद्यालय प्रशासन का जोर है। विश्वविद्यालय की कोशिश है कि परीक्षा परिणाम अगले हफ्ते से ही आने लगे। स्थापना दिवस कार्यक्रम के सम्पन्न होने के बाद पूरी टीम समय से परिणाम जारी करने मेें जुट जाएगी। परीक्षाओं के सम्पन्न होने के साथ ही मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार माइक्रोबायोलाजी, बायोटेक्नोलाजी, पर्यावरण विज्ञान, इलेक्ट्रानिक्स आदि विषयों के परिणाम से इसकी शुरुआत हो सकती है।
15 तक प्रायोगिक व मौखिक परीक्षाएं
डीडीयू प्रशासन ने निर्देश दिया है कि सभी कॉलेज 15 मई तक हर हाल में पीजी अंतिम वर्ष की प्रायोगिक व मौखिक परीक्षाएं करा लें। इस दौरान कोई मुश्किल होने पर वे बेहिचक विश्विवद्यालय प्रशासन को अपनी समस्या बताएं, ताकि जल्द समाधान हो सके।
प्रवेश, पढ़ाई, परीक्षा और परिणाम सभी समय से जारी हो, यह मेरी प्राथमिकता है। छात्रों के हित में अगले हफ्ते से परीक्षा परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। मई के अंत तक परास्नातक अंतिम वर्ष के सभी परिणाम जारी हो जाएं, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम भी जून में ही जारी करने की कोशिश में हम लगे हैं।
प्रो। पूनम टंडन, वीसी, डीडीयूजीयू