गोरखपुर: जांच खाद कारखाना के अफसरों और बिजली निगम के अभियंताओं के साथ होगी। जिस उपकेंद्र के लिए निकली लाइन नीचे होगी, उसके एसडीओ इसे ऊंचा कराएंगे।

शुक्रवार को खाद कारखाना की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का सर्वे हो रहा था। कैमरे लगाने वाली कंपनी एट्रोनिक के तीन कर्मचारी एल्युमीनियम की सीढ़ी लेकर जा रहे थे। इस बीच तीनों करंट की चपेट में आ गए। इटावा के एकदिल थाना अंतर्गत जखवली निवासी नरेंद्र कुमार और मलखान गंभीर रूप से झुलस गए। साथ में चल रहे मेघराज को भी झटका लगा। इसके बाद एचयूआरएल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट दीप्तेन राय ने पत्रकारवार्ता में कहा कि, बिजली की लाइनें नीचे होने से दिक्कत होती है। इसे ऊंचा करने के लिए कई बार पत्र भी लिखा जा चुका है।

खाद कारखाना के बाहर से शाहपुर, राप्तीनगर, भटहट, सूरजकुंड आदि उपकेंद्रों के लिए लाइनें गई हैं। 11 हजार वोल्ट की भी लाइन हैं। सभी लाइन निर्धारित ऊंचाई पर ही हैं। फिर भी खाद कारखाना के अफसरों के साथ मिलकर संयुक्त जांच कराई जाएगी। जल्द ही तिथि तय कर ली जाएगी।
अतुल रघुवंशी, एक्सईएन बक्शीपुर