गोरखपुर (ब्यूरो)।निर्देशानुसार सड़क पर हुड़दंग करने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस और इंटेलिजेंस टीम की डयूटी लगाई जाएगी। नए वर्ष के जश्न में किसी भी तरह का उत्पाद मचाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
दस बजे तक बजेगा डीजे
न्यायालय के निर्णय के अनुसार जोन में रात दस बजे तक डीजे बजाने की छूट रहेगी। इसका पालन सभी थानों की पुलिस कराने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। रात दस बजे के बाद पब्लिक को किसी भी दशा में तेज आवाज में डीजे बजाकर परेशान करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
ब्रेथ एनलाइजर से शराबियों की जांच
31 दिसंबर को पुलिस टीम शाम 5 बजे से अभियान चलाएंगी। इस दौरान शराब पीने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनलाइजर से होगी। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, रास्तों, पार्कों, चौराहों, सिनेमा हाल एवं मॉल, मोहल्ले के नुक्कड़ों, रेलवे एवं बस स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर सत रखकर शराब पीकर हुड़दंग और उदण्डता करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
बाइक स्टंट करने पर होगी कार्रवाई
नए साल के जश्न के उत्साह में युवा बाइक से स्टंट भी करते हैं। ऐसे युवकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सड़क पर फब्तियां, छेडख़ानी करने, झगड़ा लड़ाई करने वाले असमाजिक और अराजक तत्वों पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।