गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने कहा कि यहां सभी थानेदारों को निर्देशित किया गया है कि वह किसी भी बदमाश के घर रेड डालने से पहले सीओ से परमिशन जरूर लें। रेड मारने से पहले इटेंलिजेंस की मदद लें, ताकि बदमाश कितना खतरनाक है, वह कौन सा हथियार इस्तेमाल कर सकता है? समेत उसकी सारी जानकारी पुलिस को पहले से हो जाए। फिर उस हिसाब से प्लान कर फोर्स के साथ पुलिस रेड मारने पहुंचे।
चेकिंग के समय रखें बुलेट प्रूफ जैकेट
एसएसपी ने बताया, हर थाने में बुलेट प्रूफ जैकेट अवेलबल है। जब भी पुलिस कहीं भी चेकिंग करे या फिर नाइट ड्यूटी, उस वक्त अपने साथ बुलेट प्रूफ जैकेट जरूर रखें या पहने। पुलिस अपने सभी वेपन को अच्छी तरह जांच ले। रेड के समय पुलिस टीम फोर्स और बैकअप फोर्स के साथ ही बदमाश के घर दबिश देने पहुंचे।
हर थाने पर एके 47
बता दें, हर थाने पर पुलिस को पिस्टल, रिवॉल्वर के साथ ही एके 47 भी दी गई है। इसके साथ ही दंगा नियंत्रण करने वाले सारे यंत्र हैं। एसएसपी ने कहा, सभी थानेदार यह सारे सामान थाने पर जरूर चेक कराएं, अगर कुछ भी कमी हो तो उसे दुरुस्त कराएं। छोटे-मोटे बदमाशों के घर भी दबिश के समय पुलिस टीम गंभीरता बरतें। सबसे जरूरी रेड से पहले किसी भी खतरे से निपटने के लिए उसका एक प्लान जरूर टीम के साथ बनाएं।
बिकरूकांड से दहल गया था प्रदेश
बता दें, कानपुर के बिकरू गांव में जुलाई 2020 में दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने हमला बोल दिया था, जिसमें बदमाशों ने सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। इस घटना से पूरा प्रदेश दहल गया था। अब मेरठ में हुई वारदात से प्रदेश की पुलिस को सबक लेना ही होगा, जिससे आगे ऐसी घटना ना हो।
गोरखपुर में भी पुलिस पर हुआ हमल

अक्टूबर 2018: चौरीचौरा के रउतनियां गांव में शातिर बदमाश मिथुन पासवान को पकडऩे पुलिस टीम उसके घर गई थी। वहां बदमाश मिथुन और उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। दो सिपाही और एक दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

मई 2020: अमरूतानी में दबिश देने गई पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया था।
जनवरी 2022: गुलरिहा के सरैया बाजार में पुलिस टीम पर पशु तस्करों ने हमला बोलकर उनका मोबाइल और नकदी लूट लिया।
मेरठ की घटना दुखद है। ऐसी घटनाओं से सभी पुलिस कर्मियों को सबक भी लेना चाहिए। किसी बदमाश के घर रेड के समय पुलिस टीम फोर्स के साथ ही जाए। चेकिंग के समय बुलेट प्रूफ जैकेट का भी यूज करें। इसके लिए सभी थानेदारों को भी निर्देशित कर दिया गया है।
डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी गोरखपुर