गोरखपुर (ब्यूरो)। सिटी के जिला और महिला अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी से मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। हर दिन डॉक्टरों के सामने मरीजों की लंबी कतार लगी रहती है, जिससे वे सही ढ़ंग से उनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कर पाते हैं। काफी दिनों से मरीज स्पेशलिस्ट की कमी झेल रहे। जिला और महिला अस्पताल में कभी ओपीडी तो कभी मेडिकोलीगल और ओटी का काम प्रभावित हो रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार यहां डॉक्टरों की कमी को पूरा करने में असफल हैं।
हर दिन लगती मरीजों की कतार
जिला अस्पताल में स्वीकृति पद 54 है इसमें से करीब 36 डॉक्टर्स ही काम कर रहे हैं, वहीं 18 पद काफी समय से रिक्त चल रहे हैं। साथ ही महिला अस्पताल में महिलाओं के इलाज के लिए कुल करीब 27 डॉक्टर्स तैनात हैं। वहीं वर्तमान में 14 महिला रोग स्पेशलिस्ट, 4 बाल रोग स्पेशलिस्ट और एनेस्थीसिया के एक डॉक्टर्स तैनात हैं, जबकि जिला अस्पताल में 1200 से 1500 मरीजों का रजिस्ट्रेशन होता है। वहीं महिला अस्पताल में मरीजों का रजिस्ट्रेशन एक दिन में 600 से 700 के बीच होता है। इसके साथ ही चार वार्ड, एक लेबर रूम, एक ऑपरेशन थियेटर और 24 घंटे आपात काल सेवा डॉक्टर्स अलग से देते हैं।
गंभीर मरीजों को करते बीआरडी रेफर
जिला और महिला अस्पताल में रात के समय गंभीर मरीजों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है। जिससे परेशान मरीज के तीमारदार प्राइवेट नर्सिग होम की तरफ रूख करने को मजबूर हैं। हाल ये है कि जिला और महिला जिला अस्पताल में डॉक्टर की कमी के चलते मरीजों का उपचार नहीं हो पाता है।
महिला अस्पताल में कुल डॉक्टर्स की संख्या --27
समस्या दिखाकर काम छोडऩे वाले डॉक्टर -04
बाल रोग विशेषज्ञ --04
महिला रोग विशेषज्ञ--14
एनेस्थेटिक--03
एक माह में सिजेरियन --150-200
नॉर्मल डिलेवरी--250-300
प्रतिदिन ओपीडी की संख्या-600-700
जिला अस्पताल कुल डॉक्टर्स की संख्या-54
कार्यरत डॉक्टर्स की संख्या-36
रिक्त पदों की संख्या-18
जनरल फिजिशियन-03
एनेस्थेटिक-03
प्रतिदिन ओपीडी की संख्या-1200-1500
महिला अस्पताल में नियमित डॉक्टर्स की कमी है। संविदा के डॉक्टर्स की संख्या अधिक है। एनेस्थेटिक तीन होने चाहिए, लेकिन हाल में सिर्फ एक ही हैं। दूसरे जगह के एनेस्थेटिक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाती है। शासन को डॉक्टर्स की लिस्ट भेजी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही डॉक्टर्स मिल जाएंगे।
डॉ। जय कुमार, एसआईसी महिला अस्पताल
अस्पताल में अभी फिलहाल डॉक्टर्स के 18 नियमित पद खाली चल रहे हैं। संविदा पर करीब 15 डॉक्टर्स की तैनाती हो चुकी है। शासन से और डॉक्टर्स की मांगी की गई हैं। जल्द ही खाली पोस्ट भरे जाएंगे।
डॉ। राजेंद्र ठाकुर, एसआईसी जिला अस्पताल