गोरखपुर (ब्यूरो) Gorakhpur News: सिटी में सड़क पर बने पार्किंग गोरखपुराइट्स के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। इन अवैध पार्किंग से किसी तरह की वसूली तो नहीं हो रही है, लेकिन राहगीरों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पार्क रोड पर मुख्य डाकघर के बाहर, सिटी मॉल के सामने और मेडिकल कॉलेज रोड से राप्ती कॉम्प्लेक्स के सामने पार्किंग के आसपास यातायात पुलिस के जवानों के साथ ही होम गार्ड की तैनाती रहती है, लेकिन वह किसी तरह की कार्रवाई नहीं करते हैं।

पार्क रोड


दोपहर दो बजे सिटी के पार्क रोड स्थित मुख्य डाकघर के बाहर बाईक की लंबी कतार लगी हुई थी। यहां तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस और होम गार्ड के जवान जाम से निपटने का प्रयास करते दिखाई दिए, लेकिन यहीं बैरिकेडिंग लगाकर सड़क पर ही गाडिय़ों को पार्क कराया गया था, जो जाम की वजह बन रहा था।

सिटी मॉल


दोपहर 2:15 बजे सिटी के सिविल लाइंस एरिया में स्थित सिटी मॉल में पार्किंग तो है, लेकिन यहां आने वाले लोग मॉल के बाहर सड़क पर पार्किंग करते हुए दिखाई दिए। यहां सामने ही सड़क की दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात दिखाई दिए, लेकिन उन्हें रोकते-टोकते कोई नहीं दिखाई दिया।

राप्ती कॉम्पलेक्स


अपराह्न तीन बजे सिटी के मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित राप्ती कॉम्पलेक्स के बाहर रोड पर गाडिय़ों की लंबी कतार लगी हुई थी। इस दौरान यहां इस पार्किंग के कारण जाम भी लग जा रहा था, लेकिन कोई भी जिम्मेदार जाम से निजात के लिए आगे नहीं आया। इससे लोगों को परेशानी हो रही थी।

सीएम ने दिए थे निर्देश


सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाडिय़ों के पार्किंग को लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे, सीएम ने कहा था शासन-प्रशासन सुनिश्चित करें कि वाहन तय पार्किंग स्थल पर खड़े हों। कहीं भी सड़क किनारे बाइक, कार, टैक्सी की पार्किंग न हो। आवश्यकता पडऩे पर इंफोर्समेंट की कार्रवाई भी की जाए।

सड़क पर गाडिय़ों को खड़ा करने नहीं दिया जाता है। जहां भी गलत तरीके से पार्किंग हो रही है, उसे सख्ती के साथ हटवाया जाएगा।
संजय कुमार, एसपी ट्रैफिक

गोलघर में पार्किंग एक बड़ी समस्या है। गलत से पार्किंग पर दुकानदारी प्रभावित होती है। इससे निजात के लिए आवश्यक कदम उठाना चाहिए।
नितिन जायसवाल, गोलघर

पार्क रोड पर लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। यहां सड़क पर ही गाडिय़ों की पार्किंग हो रही है, इससे लोगों को दिक्कत होती है।
विवेक, पार्क रोड

मेडिकल कॉलेज रोड पर सड़कों पर ही गाडिय़ां पार्क होती है, इससे गई जगहों पर भारी जाम लगता है। जिम्मेदारों की नजर इसपर नहीं पड़ती है।
सुनील, मेडिकल रोड