गोरखपुर (ब्यूरो)। वर्ष 2018 के उपचुनाव में ई। प्रवीण निषाद उम्मीदार बनाए गए थे और उन्होंने जीत हासिल की थी। 2019 में सपा ने रामभुआल को प्रत्याशी बनाया था। पार्टी गोरखपुर में निषाद समुदाय के वोटों को अपने पाले में लाने के लिए एक बार फिर निषाद पर दांव लगाया है। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि अबकी बार उनकी जीत सुनिश्चित होगी।

इंटर हैं काजल

काजल निषाद 2022 में सपा के टिकट पर कैंपियरगंज से चुनाव लड़ चुकी हंै। नगर निकाय के चुनाव में मेयर पद का भी चुनाव लड़ा गया, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। सदर तहसील के भौवपार की रहने वाली 42 वर्षीय काजल निषाद ने इंटर तक की पढ़ाई की है। अभिनय के क्षेत्र में उनका खासा नाम है। टिकट मिलने के बाद काजल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आभार जताया। उन्होंने बताया कि वह गोरखपुर में परचम लहराएंगी। मेयर पद के चुनाव में उनकी जीत हुई थी, धांधली की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जनता ने सबकुछ देखा था।

निषाद के साथ दलित वोटों पर नजर

सपा ने पिछले साल अनूसूचित जाति के बृजेश गौतम को जिलाध्यक्ष बनाया। मकसद पार्टी को अनूसूचित जाति को अपने पाले में लाने का रहा। हालांकि, उसका अधिक नहीं लेकिन काफी फायदा पार्टी को मिला। अब काजल को टिकट मिलने के बाद पार्टी की नजर निषाद के साथ अनुसूचित जाति के वोट बैंक को साधने की है। पार्टी गोरखपुर लोकसभा सीट पर इन दोनों जातियों को साधने में लग गई है। सपा के पास एक दबदबा वाला वोट बैंक पहले से ही है। जिलाध्यक्ष का कहना है कि जीत उनकी ही पार्टी की ही होगी। मॉक पोल के जरिए अब तक 2000 वोटर्स ने ली जानकारी

ईवीएम व वीवीपैट के जरिए मतदाताओं को किया जा रहा वोटिंग राइट के प्रति जागरुक

आगामी लोकसभा चुनाव करीब आते ही जिला निर्वाचन की तरफ से तैयारियां का सिलसिला भी शुरू हो गया है। वहीं चुनाव निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा हे। इस क्रम में ईवीएम से मतदाताओं को जागरुक करने के लिए मॉक पोल कराने का काम जारी है। सदर तहसील में लगाए गए ईवीएम, वीवी पैट से अब तक 2000 मतदाताओं ने मॉक पोल करके जानकारियां प्राप्त की है। ईवीएम से कैसे मतदान किया जाता है और दिए गए प्रत्याशी के पक्ष में ही वोट जाता है। यह सारी जानकारी मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम मशीन व वीवीपैट मशीन के जरिए बताई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करुणेश के दिशा निर्देश पर सदर तहसील में लगाए गए ईवीएम, वीवी पैट मशीन से बूथ पर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने लगाए गए तहसील में ईवीएम और वीवी पैट का निरीक्षण कर मौजूद मतदाताओं को जागरुक करते हुए मशीन के सभी कार्र्यो से अवगत कराया। इसके अलावा प्रत्याशी को दिए मत को वीवीपैट से दिखाकर जागरुक किया। उन्होंने बताया कि वोट सबका अधिकार है। अपने विवेक से दिए गए प्रत्याशी के मत के सत्यापन के लिए इस मशीन से मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा है।