गोरखपुर (ब्यूरो)।पिछले तीन साल के मर्डर के आकड़ों की बात करें तो वर्ष 2020 में 105, 2021 में 87 और 2022 में 60 मर्डर हुए हैं। ये आंकड़े बता रहे हैं कि क्राइम कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई है।

संपत्ति जब्त कर माफिया की तोड़ी कमर

यूपी में 62 माफियाओं की 2600 करोड़ से अधिक की संपत्तियों को जब्त और ध्वस्त कर दिया गया। इनमें 33 माफिया अकेले गोरखपुर के शामिल हैं। इनकी 2 अरब, 66 करोड 79 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है।

गैंगेस्टर एक्ट के 100 केस दर्ज

साल 2022 में यूपी के 75 जिलों में मिलाकर कुल 884 बदमाशों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, जिनमें अकेले सिर्फ गोरखपुर में 402 बदमाश गोरखपुर के शामिल हैं। साल 2022 में गोरखपुर में 402 बदमाशों के खिलाफ कुल 100 मुकदमे दर्ज हुए हैं।

सस्पेंड हुए असलहों के लाइसेंस

माफिया और उनके गैंग के सहयोगियों के असलहों के लाइसेंस भी ताबड़तोड़ सस्पेंड किए गए। साल 2022 में प्रदेशभर में 310 से अधिक शस्त्र लाइसेंस इस साल सस्पेंड कर दिए गए। इनमें 131 शस्त्र लाइसेंस सिर्फ अकेले गोरखपुर में सस्पेंड किए गए हैं।

पैरवी कर दिलाई अपराधियों को सजा

गोरखपुर पुलिस की पैरवी से इस साल कुल 278 मुदकमों में 473 लोगों को कोर्ट से सजा सुनाई गई, जिसमें 49 मामलों में 127 आरोपितों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। जबकि 229 मुकदमों में 346 को 10 साल या उससे अधिक की सजा सुनाई गई।

इनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई

साल 2022 में इनामी अपराधियों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है। इस साल 100 इनामी अपराधियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। साथ ही क्राइम में एक्टिव 90 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

एक नजर में मर्डर

साल मर्डर

2020 105

2021 87

2022 60

गैंगेस्टर केस ---- कुल अभियुक्त

100 402

90 बदमाशों की खोली हिस्ट्रीशीट

131 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए

473 बदमाशों को पैरवी कर कोर्ट से सजा दिलवाई गई

2 अरब 66 करोड़ 79 लाख की संपत्ति जब्त की गई

क्राइम कंट्रोल करने के लिए गोरखपुर पुलिस अच्छा काम कर रही है। बदमाशों को चिन्हित कर लगातार कार्रवाई चल रही है। जिसका नतीजा अब अपराध के आकड़ों में नजर आ रहा है। अराजकता जो भी करेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी गोरखपुर