गोरखपुर (ब्यूरो)।उन्होंने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना, उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। इससे आगे चलकर युवाओं को राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्री स्तर पर खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकेगा। इसी उद्देश्य से प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने, युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए जिला व तहसील स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर बीडीओ आनन्द गुप्ता, चेयरमैन संजय मद्धेशिया, प्रमुख जनार्दन जायसवाल, आनन्द शाही, संघर्ष मणि उपाध्याय, युवा कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह, दशरथ भारती, धर्मवीर जायसवाल आदि मौजूद रहे।

इन्होंने बाजी मारी

कबड्डी में कोआपरेटिव स्कूल

दौ सौ मीटर बालक वर्ग मिथिलेश

बालिका वर्ग दौ सौ मीटर दौड़ में अमृता यादव

चार सौ बालिका मीटर दौड़ में संजना

बालक 400मीटर दौड़ में गौतम

आठ सौ मीटर बालक सूरज

बालिका आठ सौ मीटर में रितू

अनन्तपुर में सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर किया निरीक्षण

13 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सहजनवां ब्लाक के अनन्तपुर ग्राम के राजस्व गांव सिसवा में बने जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (पूर्व में नाम आश्रम पद्धति विद्यालय) का संभावित दौरा होना है। इसी क्रम में मंगलवार शाम जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने सिसवा पहुंचकर कार्यक्रम में बनने वाले मंच, और पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के अंदर बने डारमेट्री, वॉशरूम, बहुद्देशीय कक्ष, हाल, अध्यापन कक्ष, और प्रशासनिक भवन आदि को देखा और व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडीओ संजय कुमार मीणा, समाज कल्याण अधिकारी वरिष्ठ नरायण सिंह, बीडीओ सहजनवा रमेश शुक्ला, पंचायतीराज सलाहकार मदनमुरारी गुड्डू, ग्राम प्रधान अनन्तपुर जोखू निषाद, प्रमोद राय, संजय पांडेय, सर्वेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।