गोरखपुर (ब्यूरो)।सांसद रवि किशन ने कहा कि रक्षा मंत्री से मुलाकात कर गोरखपुर में हो रहे तीव्र विकास की चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि गोरखपुर सीएम योगी के नेतृत्व में गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आगे विकास के लिए जो भी आवश्यकता होगी। उसके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा।
42 एकड़ दी है जमीन
सांसद रवि किशन ने कहा कि गुरु गोरक्षनाथ एयरपोर्ट के विस्तार व गोरखा रेजीमेंट की जमीन कैंट स्टेशन में मिलाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 42 एकड़ जमीन दी है। इससे गोरखपुर एयरपोर्ट का और विस्तार होगा। उड़ानों की संख्या बढ़ेगी। कई जहाजों को पार्क करने में आसानी होगी। सांसद ने कहा कि गोरखपुर उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। यहां पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से हो रहा है। यहां अनेक औद्योगिक इकाइयां विकसित हो रही है। पर्यटकों की संख्या में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में यहां वायुसेवा और बढ़ाने की जरुरत है। एयरपोर्ट का विस्तार होने से गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल का विकास और बढ़ेगा।