गोरखपुर (ब्यूरो)। यहां बनाई गई अमृत मदर्स मिल्क बैंक में माताओं का मिल्क ब्रेस्ट पंप से डोनेट कराया जाता है। इस दूध से किसी मां की गोद में बिटिया पल रही है, तो किसी का बेटा खिलखिला रहा है। माताओं द्वारा डोनेट किए गए दूध को नवजात या अंजान बच्चों को पिलाया जाता है।
7 बच्चों की बचाई जान
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अमृत मदर्स मिल्क बैंक ने सात बच्चों को दूध प्रदान कर जान बचाई। गोरखपुर की अर्चना, देवरिया जिले की प्रियंका और साधना समेत 211 माताओं ने चार माह में लगभग 102 लीटर दूध डोनेट किया। इसमें से 30 लीटर से ज्यादा मिल्क डोनेट किया गया, जो अंजान बच्चों के पोषण के काम आया। 72 लीटर दूध वे अपने बच्चे के लिए ले गईं। माताओं का कहना है कि इससे उन्हें बहुत खुशी मिल रही है। उनका अतिरिक्त दूध किसी नवजात के काम आ रहा है। वहीं, अन्य माताओं को आगे आने के लिए जागरुकता अभियान के तहत अवेयर भी किया जा रहा है।
जीवनदान बना दूध
मेडिकल कॉलेज के लेबर रूम में जो माताएं बच्चों को जन्म देती है। उस दौरान वे ब्रेस्ट फीडिंग नहीं करा पातीं। इसके चलते नवजातों को भरपूर आहार नहीं मिल पाता। बाल रोग विभाग में मिल्क बैंक होने से माताओं का एकत्र किया गया दूध उन बच्चों के लिए जीवनदान बन रहा है।
6 माह तक सुरक्षित रहेगा दूध
एक्सपर्ट के अनुसार माताओं की ओर से मिल्क डोनेट करने के बाद उसे मदर्स मिल्क बैंक में रखा जाता है। यह दूध छह महीने तक सुरक्षित रहता है। इसे किसी भी नवजात शिशु को पिलाया जा सकता है।
इस तरह मिला मिल्क (एमएल में)
सितंबर नवंबर अक्टूबर दिसंबर
कुल दूध प्राप्त हुआ 21,260 34,742 22,873 22,846
माताओं ने डोनेट किया 7200 10830 6255 5830
अपने साथ ले गईं 14,060 23,912 16,618 17,016
माताओं की काउंसलिंग कर उन्हें मिल्क डोनेशन के लिए प्रेरित किया जाता है। अगस्त से यह कार्य शुरू है। इसके लिए लगातार काउंसलिंग चल रही है। प्रतिदिन 20-30 माताएं ब्रेस्ट पंप के जरिए दूध डोनेट कर रही हैं। इनमें से 50 परसेंट दान किया जाता है। प्रतिदिन एक से डेढ़ लीटर दूध मिल्क बैंक को प्राप्त होने लगा है।
डॉ। भूपेंद्र शर्मा, एचओडी बाल रोग विभाग बीआरडी
नवजात शिशु जो पीडियाट्रिक आईसीयू में हैं और वह दूध नहीं पी सकता। माताओं को यह दूध बच्चों के लिए जीवनदान बन रहा है। क्योकि प्रसव के बाद तीन दिन तक गाढ़ा दूध होने से कुछ बच्चे अपनी मां का दूध नहीं पी पाते।
नीलम सिंह, कॉर्डिनेटर अमृत मिल्क बैंक