गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके आधार पर संबंधित अस्पतालों में उपकरण और अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। इसके लिए जिले की नोडल अधिकारी डॉ। नुपूर श्रीवास्तव को बनाया गया है।

मॉकड्रिल में पड़ताल

- हर बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई की जांच की जाए।

- अस्पताल में मौजूद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, बायपैप, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल थर्मामीटर, मल्टी पैरामॉनीटर की जांच कर ली जाए।

- सभी मशीन व उपकरण पूरी तरह क्रियाशील होने चाहिए।

- जरूरत पडऩे पर मशीनों का कैलिब्रेशन भी करा लिया जाए।

- कोविड अस्पतालों में पीपीई किट, मॉस्क व ग्लब्स पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं या नहीं। जरूरत पडऩे पर इसे मंगाया जाएगा।

- संक्रमितों की संख्या बढऩे पर किसी तरह की कोई दिक्कतें न होने पाए।

हेल्थ डिपार्टमेंट सख्त, हर कोरोना संक्रमित की होगी मॉनिटरिंग

कोरोना का खतरा पूर्वी यूपी में बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले में कोविड कमांड सेंटर एक बार फिर एक्टिव किया जा रहा है। यह सेंटर हर संक्रमित की मॉनिटरिंग करेगा। उसके हेल्थ पर नजर रखेगा। जरूरत पडऩे पर संक्रमित की जांच, इलाज और पुनर्वास का इंतजाम भी करेगा।