गोरखपुर (ब्यूरो).सितंबर माह में कैंपियरगंज क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल के शिक्षिका ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर स्कूल के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी का आरोप लगाया था। शिक्षिका ने बीएसए को लिखित शिकायत कर बताया था कि वह कैंपियरगंज क्षेत्र के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात है। वह गोरखपुर शहर से स्कूल में पढ़ाने जाती है। स्कूल उनके घर से करीब 62 किमी दूर है। मंगलवार को वह स्कूल पहुंची और उपस्थिति पंजीका पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रधानाध्यापक के कमरे में पहुंची। उसे अकेला पाकर प्रधानाध्यापक ने जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। वह किसी तरह कमरे से बाहर निकली। ये भी आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक एक महीने से उस पर निजी तौर पर मिलने का दबाव बना रहे थे।
छात्राओं से हुई अश्लील हरकत
अक्टूबर माह में हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यायल में तैनात चपरासी टीचर के गैरमौजूदगी में बच्चों को पढ़ाता है.आरोप है कि 6 क्लास की दो छात्राओं को अकेला पाकर चपरासी अश्लील हरकत करने लगा। इसकी जानकारी छात्राओं ने घर पर परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने स्कूल में पहुंचकर पहले चपरासी की खूब पिटाई की। इसके बाद पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया। छात्राओं के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
छात्रा के परिवार ने थाने में की शिकायत
बेलघाट के रहने वाले एक बेटी के पिता ने थाने में अप्लीकेशन दी है। जिसमें परिजनों ने अपनी 14 साल की बेटी से पढ़ाई के दौरान प्रधानाध्यापक द्वारा छेड़खानी किए जाने का आरोप लगाया है। परिवार का आरोप है कि बेलघाट के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उनकी बेटी आठवीं क्लास में पढ़ती है। आरोप है कि वहां के प्रधानाध्यापक ने एक अक्टूबर को फॉर्म भरने के दौरान लड़की को बुलाया गया। ऑफिस में लड़की को 50 रुपए दिए और मोबाइल नंबर देकर प्रधानाध्यापक द्वारा छेड़छाड भी की गई। आरोप है कि इस दौरान प्रधानाध्यापक ने लड़की से बराबर मिलने के लिए भी कहा।
परिषदीय स्कूल- 2500
स्टूडेंट्स- 3.5 लाख
कैंपियरगंज में हुई घटना में प्रधानाध्यापक को निलंबित किर दिया गया है। हरपुर बुदहट की घटना में बीईओ सहजनवां को भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है। ऐसा कृत्य करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।
- रमेन्द्र कुमार सिंह, बीएसए