गोरखपुर (ब्यूरो)।मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि निर्माणधीन बिल्डिंग के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर वीसी व रजिस्ट्रार से मुलाकात की। सभी निर्माणाधीन बिल्डिंग का जायजा लिया। उन्होंने समय से कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया।
मंत्री ने सुनी अधिकारियों की समस्या
दरअसल, आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ। दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' ने सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान विभागीय अधिकारियों की बात सुनी। इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सालय की जमीन की चार दीवारी कराई जाए। इसके लिए जमीन व हर्बल गार्डेन (औषधि पौधे) भी बनाए जाएं। चिकित्सालय में मूलभूत सुविधाओं में पीने के पानी व टॉयलेट होने चाहिए। सभी चिकित्साधिकारी समय से उपस्थित होकर अधिक से अधिक मरीजों का इलाज करें। डीएचओ डॉ। मीना पुष्कर दोहरे ने उनके आगमन पर बुके व पेंटिंग भेंट की। इस मौके पर डॉ। दिग्विजय दास, डॉ। अखिलेश कुमार, डॉ। ममता चौधरी, डॉ। हरेंद्र कुशवाहा, डॉ। वीरेंद्र गौड़ व डॉ। विवेक वर्मा मौजूद रहे।