गोरखपुर : विकास भारती के पास जेसीबी व टीपर लगा अवैध तरीके से मिट्टी खनन की सूचना पर खान निरीक्षक अमित ङ्क्षसह सुबह पांच बजे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। खनन कर रहे एक बैकहो लोडर, तीन डंपर व एक ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया। इसी दौरान अभिषेक ङ्क्षसह उर्फ मंटू कार से पहुंचा और गाडिय़ों के चालक व साथियों संग टीम पर हमला कर दिया। होमगार्ड भोला जायसवाल व संतोष पटेल की डंडे से पिटाई कर कब्जे में ली गई गाडिय़ां छुड़ा लीं। खान निरीक्षक ने पिपराइच थाना पुलिस को सभी गाडिय़ों के नंबर देते हुए बताया कि आरोपितों ने उन्हें भी जान से मारने का प्रयास किया। पिपराइच पुलिस अभिषेक ङ्क्षसह उर्फ मंटू व अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पूछताछ के लिए स्वजन को हिरासत में लिया गया है।
खान निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश चल रही है। पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। पकड़ी गई गाडिय़ां जबरन ले जाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।
- जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी उत्तरी