गोरखपुर (ब्यूरो)।तड़पते पति और बच्चों के सामने ही बेखौफ महिला ने डायल 112 को सूचना भी दी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके घर में सिर पर साफा बांधे 3 बदमाश घुस आए हैं, वे उसके पति और बच्चों को मार-पीट रहे हैं। इस सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो घर के अंदर पति और दो बच्चे खून से लथपथ मिले। पुलिस तीनों को गंभीर हालत में सीएचसी, जिला अस्पताल फिर मेडिकल कॉलेज लेकर गई। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
#WATCH📽️#Gorakhpur शहर में ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने किया 8 घंटे में खुलासा। दूसरी पत्नी ने पति और 2 सौतेले बेटों की चाकू से गला रेतकर की हत्या#GorakhpurNews
🎤 by : @ANURAGP22784 📸 by : @pranjal_sahu111 pic.twitter.com/tdkhJbHEha— inextlive (@inextlive) February 26, 2023
पहले चाकू से वार, फिर डंडे से प्रहार
घटनास्थल पर सुबह पुलिस, डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। घर पर सौतेली मां और उसकी 12 साल की बेटी बिल्कुल सुरक्षित मिले। इस पर पुलिस को शक हुआ तो महिला से सवाल-जवाब किया, जिसके बाद महिला टूट गई और उसने सारी हकीकत बयां कर दी। महिला ने बताया कि उसने पहले पति का गला रेता, फिर बच्चों के गले पर चाकू से हमला किया। इतना ही नहीं चाकू मारने के बाद पति और बच्चों के सिर पर कई बार डंडे से भी प्रहार किया, ताकि वे जिंदा ना बचें।
नाली में हाथ डालकर महिला ने निकाला चाकू
पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर हत्या में यूज किए चाकू के बारे में पूछा तो महिला सबके सामने ही नाली में हाथ डालकर कुछ खोजने लगी। थोड़ी ही देर में उसने नाली से हत्या में यूज किया चाकू खोज निकाला। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आठ घंटे में घटना का खुलासा
सहजनवां पुलिस ने रात दो बजे की घटना का करीब 8 घंटे में खुलासा भी कर दिया। रविवार को पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई और एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने मर्डर की पूरी घटना का खुलासा करते हुए अहम जानकारियां शेयर कीं।
11 माह पहले हुई थी शादी
एसपी सिटी ने बताया, सहजनवां नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 सहबाजगंज निवासी अवधेश गुप्ता (35) की पहली पत्नी की तीन साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी। अवधेश पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। सभी भाई अलग-अलग रहते हैं। पत्नी की मौत के बाद अवधेश को दो बेटे 7 साल का आर्यन और 6 साल के आरव की देखभाल में परेशानी होती थी। इसकी वजह से 11 महीने पहले अवधेश ने संतकबीर नगर जिले के महूली मझगांवा की रहने वाली 32 साल की नीलम गुप्ता से शादी कर ली।
नीलम की भी दूसरी थी शादी
नीलम की भी यह दूसरी शादी थी। उसकी भी पहले से एक बेटी है। नीलम के पहले पति बखिरा निवासी अखिलेश गुप्ता की साल 2012 में लेहड़ा देवी मंदिर जाते हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
सौतेली बेटी पर गलत नीयत रखता था अवधेश
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि नीलम ने ये स्वीकार किया है कि उसने पति और बच्चों को मारा है। इसकी वजह उसने बताई है कि उसकी 12 साल की बेटी है। जिसपर पति अवधेश गलत नीयत रखता था। इस बात को लेकर परिवार में लगातार विवाद भी होता था। नीलम का ये भी कहना था कि उसकी बच्ची पहले पढ़ती थी, जब से उसने दूसरी शादी की थी तब से पति ने बच्ची की पढ़ाई भी छुड़वा दी थी। अवधेश अपनी प्रॉपर्टी का हिस्सा सिर्फ दोनों बेटों को देना चाहता था।
पत्नी ने पति को शराब पिलाई
शनिवार को नीलम पर खून सवार हो गया था। उसने खुद अपने पति अवधेश को शराब पीने के लिए पैसे दिए। जब वो शराब पीकर सो गया। तब नीलम ने अवधेश का गला चाकू से रेता था। इसके बाद बच्चों को भी मार डाला।
मोबाइल से सब डिलीट कर दिया
नीलम ने इस घटना को अकेले कैसे अंजाम दिया होगा? ये सवाल सबके मन में आ रहा है। साथ ही नीलम अच्छी कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल चलाती थी। घटना के बाद उसकी सारी डिटेल भी नीलम ने डिलीट कर दी है। फिलहाल नीलम का मोबाइल कब्जे लेकर पुलिस उसके नंबर का सीडीआर निकलवा रही है।
सहबाजगंज में छाया मातम, नहीं जले चूल्हे
सहबाजगंज में तीन निर्मम हत्या ने मोहल्लेवासियों को झकझोर कर रख दिया। सुबह से ही लोग घटनास्थल पर भीड़ लगाए रहे। रविवार को पूरे मोहल्ले में मातम छाया रहा। किसी के घर का चूल्हा भी नहीं जला।
नीलम ने जलाई थी बच्चों की डे्रस
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि आर्यन और आरव की सौतेली मां अक्सर बच्चों को प्रताडि़त करती थी। 2 माह पूर्व बच्चों ने स्कूल फीस जमा करने के लिए बोला तब नीलम ने नाराज होकर उनका स्कूल ड्रेस जला दिया था। माता पार्वती शिशु शिक्षा मंदिर स्कूल सहजनवां में आर्यन क्लास 2 और आरव 1 में पढ़ता था।
बच्चों को याद कर रो रहे दोस्त
आर्यन और आरव की मौत के बाद उनके दोस्त आयुष, सत्यम बार-बार उन्हें याद कर रो रहे हैं। दोनों बच्चों ने बताया कि आर्यन और आरव हमारे दोस्त थे। हम लोग एक साथ मैच खेलते थे। शनिवार की शाम को हम लोग मैच खेले थे। दोस्तों ने बताया कि आर्यन कह रहा था कि वो सोमवार को अपने ननिहाल संतकबीर नगर जाने वाला है। इसको लेकर वो काफी खुश था।
9 मार्च को थी एनिवर्सरी
साल 2022 में 9 मार्च को अवधेश और नीलम की शादी हुई थी। इस साल 9 मार्च को उनका एक साल पूरा होता।