गोरखपुर : प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिका वर्ग में सदर पूर्वी प्रथम, सहजनवां द्वितीय व चौरी चौरा की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार बालक वर्ग के अंडर 17 में महानगर की टीम प्रथम, बांसगांव द्वितीय व चौरी चौरा तीसरे स्थान पाने में सफल रही। इन खिलाडिय़ों को प्रधानाचार्य डा.दिनेश मणि त्रिपाठी व जफर अहमद खान ने पुरस्कृत किया। अंडर-17 बालिका वर्ग में पहले स्थान पर चौरी चौरा, दूसरे स्थान पर महानगर तथा तीसरे, अंडर-19 बालक वर्ग में सहजनवां, महानगर दूसरे, गोला तीसरे, अंडर-19 बालिका वर्ग में बांसगांव पहले, चौरी चौरा दूसरे, सहजनवां की टीम तीसरे स्थान पर रही। पुरस्कार वितरण समारोह से पूर्व 200 मीटर की दौड़ अंडर-19 बालक-बालिका का किया गया, जिसमें बालक वर्ग में महानगर के राजन कुमार तो वहीं बालिका वर्ग में नेहा पाल विजयी रही।

सफल होने का मंत्र अनुशासन


समापन समारोह को संबोधित करते हुए सह जिला विद्यालय निरीक्षक डा.अजीत ङ्क्षसह ने कहा कि परिस्थितियां कितनी भी प्रतिकूल क्यों न हो अगर इच्छा शक्ति ²ढ़ है तो कोई भी कठिन से कठिन कार्य हम कर सकते हैं। प्रधानाचार्य डा.दिनेश मणि त्रिपाठी ने खिलाडिय़ों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि जीवन का सफल होने का सबसे बड़ा मंत्र अनुशासन है। पूर्व प्रधानाचार्य जफर अहमद खान ने कहा कि खिलाड़ी अगर नियमित अभ्यास करता है तो निश्चित ही उसे सफल होना ही होना है। अंत में संचालन पीएन ङ्क्षसह व आभार ज्ञापन उप प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने किया।

इस दौरान डा.अनिल मिश्रा, नियाज अहमद, मंडलीय क्रीड़ा सचिव डा.अरुणेंद्र राय, संतोष ङ्क्षसह, अभय प्रताप ङ्क्षसह, आलोक श्रीवास्तव, अमीरुद्दीन अंसारी, मोहन चौहान, जयप्रकाश यादव, रङ्क्षवद्र यादव आदि मौजूद रहे।