गोरखपुर (ब्यूरो)।वैक्सीन को खपाने के लिए वह ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को वैक्सीनेटेड करने के लिए लगातार अपील भी कर रही है, लेकिन वैक्सीनेशन के लिए अब 29 जनवरी को मेगा कैंप लगेगा, ताकि बचीं 25 हजार डोज को जल्द से जल्द खपाया जा सके। जबकि गोरखपुर को 34,800 डोज कोविशील्ड मिली थीं।
एक्सपायरी की सता रही चिंता
बता दें, इन दिनों कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 30-35 बूथों पर वैक्सीनेशन हो रहा है, लेकिन रफ्तार बेहद सुस्त होने के कारण हेल्थ डिपार्टमेंट लगातार पीएचसी-सीएचसी पर तैनात डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स और आशा बहुओं के माध्यम से लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहा है। वह भी तब जब पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। लेकिन लाभार्थियों के बूथों पर नहीं पहुंचने के कारण हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए टेंशन बढ़ गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके कुशवाहा बताते हैैं कि वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहद सुस्त है। अगले महीने में 9 फरवरी को वैक्सीन की एक्सपायरी डेट भी मेंशन है। ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन की खपत हो। इस पर हम लोग जोर दे रहे हैैं। फिलहाल गोरखपुराइट्स फ्री ऑफ कास्ट डोज लगवा सकते हैैं।
गोरखपुर मंडल में लगीं प्रिकॉशन डोज
गोरखपुर - 9,66,484
कुशीनगर - 6,14,609
महाराजगंज - 4,80,284
देवरिया - 9,12,245
बड़े सिटीज में लगीं प्रिकॉशन डोज
गोरखपुर - 9,66,484
आगरा - 6,23,998
बरेली - 10,16,590
कानपुर शहर - 9,58,988
लखनऊ - 6,84,377
प्रयागराज - 12,27,193
मेरठ - 6,68,295
वाराणसी - 7,77,741
(नोट: वैक्सीनेशन के आंकड़े 23 जनवरी तक के हैं.)
ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेटेड हो जाएं। इसके लिए कैंप लगवाकर वैक्सीनेशन को रफ्तार दी जा रही है। यह अपील भी है कि जिन्होंने प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाई है। वह वैक्सीनेशन करवा लें। फ्री ऑफ कास्ट बूथों पर वैक्सीन लगाई जा रही है।
डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर