गोरखपुर (ब्यूरो)। सिटी के मेन मॉर्केट गोलघर, रेती, घंटाघर, अलीनगर, पांडेहाता, नार्मल, नखास, आजाद चौक, असुरन, मोहददीपुर, भगतचौराहा, मेडिकल रोड सहित सिटी के अन्य मॉर्केट में 10 बजे से 4 बजे तक पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। कोई नजर नहीं आ रहा है। जिसके चलते करोड़ों का नुकसान व्यापारियों को सहना पड़ रहा है। वहीं गोरखपुराइटस हीट वेव के चपेट में न आ जाए जिसके चले 5 बजे के बाद मॉर्केट में लोग खरीदारी करने निकल रहे है। गोलघर में 12 बजे के बाद पूरा मॉर्केट कोई दिख नहीं रहा है। पूरी तरह से रोड और शॉप्स खाली है। गोरखपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन जायसवाल ने बताया कि रोजाना गोलघर व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान सहना पड़ रहा है। कोई खरीदार नहीं है। जिसके चलते पर 3-5 करोड़ का चपत लग रहा है। वहीं साहबगंज में व्यापारी अपने दुकान के अंदर बैठे ही नजर आए। दुकान पर कोई खरीदार नहीं मिला।
फोन पर हो जा रही डील
साहबगंज के व्यापारियों की माने तो जिसको ज्यादा सामान लेने होता है वह अपना फोन से लिस्ट लिखा देता है या भेज देते है जिससे उसका माल दिन में निकालकर टांसपोर्ट के चरिए चला जा रहा है। कपड़ा व्यापारियों को काफी दिक्कते आ रही है। कपड़ा खरीदने वाला जबतक अपने हाथ से देख नहीं लेते है तब तक कोई कपड़ा नहीं खरीदता है। जब मॉर्केट में कस्टमर्स नहीं निकल रहे है कपड़ा नहीं बिक रहा है।
ऑनलाइन का सहारा
हीट वेव का असर ऑनलाइन पर नहीं पड़ा है। गोरखपुराइट्स ऑनलाइन खरीदारी कर रहे है। उसके घर पर सामान डिलेवरी हो जा रहा है। हीट वेव से बचना हो जा रहा है और खरीदारी भी। ऑनलाइन डिलीवरी करने वालों की माने तो पहले की अपेक्षा गर्मी में खरीदार अधिक हुए है। हम लोग सुबह से डिलिवरी करना शुरू कर देते है।
मॉर्केट पर असर, नुकसान
बाजार हीट वेव समय अन्य समय
रेती 2-3 करोड़ 3-5 करोड़
साहबगंज 5-6 करोड़ 8-10 करोड़
अलीनगर 2-3 करोड़ 3-5 करोड़
गोलघर 3-4 करोड़ 5-6 करोड़
हिन्दी बाजार 6-7 करोड़ 8-12 करोड़
कपड़ा मंडी 3-5 करोड़ 5-7 करोड़
इलेक्ट्रानिक 4-5 करोड़ 6-7 करोड़
मॉर्केट की स्थिति गर्मी के चलते ठीक नहीं चल रही है। किसी भी दुकान पर खरीदार नहीं दिख रहे है।
गोपाल जासवाल, महामंत्री, किराना एसोसिएशन
गर्मी पडऩे से सभी व्यापार पर इसका असर देखनों को मिला है। 5 बजे के बाद कस्टमर्स निकल रहे है। दिक्कत तो है ही।
नितिन जायसवाल, अध्यक्ष, गोरखपुर उद्योग व्यापार मंडल
टेंप्रेचर 41 डिग्री से अधिक है। प्रशासन ने लगातार गाइडलाइन जारी कर रहा है। हीट वेव के चलते कस्टमर्स मॉर्केट में नहीें आ रहे हैं।
प्रमोद टेकरीवाल, महामंत्री, गोलघर व्यापार एसोसिएशन
मौसम ठीक रहता तो सेल अधिक रहता है। लू चलने से कमस्टर्म नहीं आ रहे हैं। बहुत नुकसान हो रहा है।
संतोष अग्रवाल, महामंत्री, धर्मशाला व्यापार एसोसिएशन
व्यापार मंदी के कगार पर है। खरीदार मॉर्केट में है नहीं व्यापारियों को दवाब बढ़ता जा रहा है।
अभिनव अग्रवाल, अध्यक्ष, बक्शीपुर युवा व्यापार एसोसिएशन
हमारे यहां शादी है। कपड़े खरीदना है। गर्मी के चलते खरीदारी करने नहीं जा रहे है। मौसम ठीक होने पर ही मॉर्केट में जाएंगे।
मीना, कस्टमर
मुझे फैमिली के लिए शॉपिंग करना था। हीट वेव के चलते खरीदारी नहीं कर रहे है।
नीतू, कस्टमर