गोरखपुर(ब्यूरो): बहू रंजना पत्नी संगम पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ससुर अवधेश पटेल छत पर सोए थे। नीचे एक कमरे में वह सो रही थी। दूसरे कमरे में देवर और तीसरे कमरे में ननद सो रही थी। रात 12 बजे खून से लथपथ ससुर छत से चिल्लाते हुए नीचे आए। बताया कि दो लोगों ने उनके गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है। इसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े। उपचार के लिए एंबुलेंस से सीएचसी चौरी चौरा ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आरोपित से अब तक की पूछताछ में संबंधों के विवाद का मामला सामने आया है। शादी नहीं होने देने पर घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपित पीछे के रास्ते छत पर चढ़ा था। उसे मालूम था कि अवधेश छत पर सोया हुआ है। घटना में एक ही युवक था।
जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी नार्थ
विधायक ने एसडीएम के साथ किया कटाव स्थल का निरीक्षण
चिल्लूपार क्षेत्र के पटना न्याय पंचायत में सरयू नदी के बढ़े जल स्तर से कटान तेज हो गई है।
बगहा देवार और मुसाडोही गांव में हो रहे कटाव स्थल का रविवार को विधायक राजेश त्रिपाठी ने एसडीएम गोला राजू कुमार और सिचाई विभाग के अधिकारियों साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीडि़तो से बात भी की और कटान को रोकने के लिए हो रहें बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कटान को जल्द ही रोक दिया जाएगा और हर सम्भव मदद होगी। इस मौके पर विधायक के साथ प्रधान बगहा सुभाष यादव, सुधीर शर्मा, आनंद त्रिपाठी , पूर्व प्रधान कमलेश सिंह , मुन्ना तिवारी, संतोष पाठक , संजय गुप्ता प्रधान पटना , ओम प्रकाश तिवारी , गुड्डू पांडेय , राजू पांडेय , रमेश शाही , प्रशांत शाही , विशाल सिंह गोलू , अतुल शाही , गुड्डू मिश्रा बाबू लाल , सोनू निसाद , गोरख सहनी , कन्हैया सहनी , मृत्युंजय राय मौजूद रहे।