गोरखपुर (ब्यूरो)।वार्डों में शत प्रतिशत कूड़ा कलेक्शन हो या फिर अन्य समस्याएं, सभी को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से दूर कराया जाएगा। कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा। इसमें सबका सहयोग जरूरी है। यहां पहले भी काम कर चुका हूं। लोगों ने भरपूर साथ दिया था, अब भी वही अपेक्षा है। इसके उपरांत उन्होंने अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त डॉ। मणिभूषण त्रिपाठी से शहर की सौंदर्यीकरण के काम और स्वच्छता के बारे में जानकारी ली।
गोरखपुर में रह चुके हैं एसडीएम सदर
गौरव सिंह 2017 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। अपने बैच में उन्होंने हिंदी माध्यम से टॉप किया था। गोरखपुर में एसडीएम सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में उल्लेखनीय काम किया था। कोरोना काल में खाद्यान्न सामग्री की होम डिलिवरी का उनका प्रयोग खूब सराहा गया था। उस दौरान पीएम की तरफ से प्रशंसा भी मिली थी। नगर आयुक्त बनने से पहले गौरव महराजगंज में सीडीओ के पद पर कार्यरत थे।