गोरखपुर (ब्यूरो)।निचला ढांचा बनकर तैयार हो चुका है, जबकि बाकी प्रॉसेस भी तेजी से पूरी करने की कोशिश की जा रही है। जिम्मेदारों का कहना है कि 2024 तक यह बनकर तैयार हो जाएगा और इसके बाद इसे रामगढ़ताल झील में उतारा जाएगा। इसके लिए भव्य स्तर पर उद्घाटन भी कराया जाएगा।
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर होगा सेलिब्रेशन
गोरखपुराइट्स व टूरिस्ट के लिए इन दिनों रामगढ़ताल एरिया फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित हो चुका है। एक तरफ जहां खाने-पीने के लिए वेज और नॉनवेज के स्टॉल लगे हुए हैैं। वहीं लोगों को रामगढ़ताल झील के बीचों-बीच में लजीज व्यंजन खाने का अवसर मिलेगा। यही नहीं झील के बीच में ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर पार्टी भी सेलिब्रेट की जा सकेगी। मैकेनिक इसे लोहे से मजबूती के साथ बना रहे हैैं। जिसकी कैपिसिटी 100 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। जो सेफ्टी के प्वाइंट ऑफ व्यू से वह पूरी तरह से कवर्ड होगा। चेयर्स लगी होंगी। जहां पर आसानी से लोग बैठकर खा सकेंगे। इसके साथ ही सेल्फी लेने में उन्हें काफी आसानी होगी। बैकग्राउंड में पानी ही पानी नजर आएगा, लेकिन लजीज व्यंजन का एक अलग ही आनंद होगा। क्रूज पर मिलने वाले सुविधाओं की फीलिंग होगी।
फैमली और फ्रेंड्स के साथ होगी मस्ती
इसका लाभ लोग अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ आनंद उठा सकेंगे। रामगढ़ताल एरिया रोजगार के दृष्टिकोण के लिए एक अलग ही पहचान बना चुका है। यही वजह है कि लक्जरी क्रूज और साथ में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की डिजाइन तैयार कर ली गई है और इसका ऑर्डर भी दे दिया गया है। तत्कालीन वीसी प्रेम रंजन ने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का डिजाइन और लग्जरी क्रूज का ऑर्डर का प्रपत्र मुख्यमंत्री को दिखा दिया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहमति प्रदान की थी।
बोली लगाकर दिया फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का टेंडर
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन गोलघर स्थित एक होटल संचालक को दिया गया है। गोलघर में स्थित इस फॅर्म ने दूसरे नंबर पर अधिक बोली लगाई थी, परंतु पहले नंबर पर सर्वाधिक बोली लगाने वाली फार्म फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के संचालन के लिए सही नहीं पाई गई थी और गोलघर में स्थित फर्म को टेंडर दिया गया, इस फॉर्म ने आर्किटेक्चर से डिजाइन तैयार करा कर काम शुरु करा दिया है।