गोरखपुर (ब्यूरो)। पार्टी कोई भी जीते लेकिन अपने मनपसंद कैंडिडेट्स को वोट देकर हम अपने एक जिम्मेदारी को पूरा करेंगे। क्योंकि हमारी बातें तभी सुनी जाएंगी जब हम एक वोटर होने की जिम्मेदारी को पूरा करेंगे। ऐसे में गोरखपुर के यूथ्स अपने वोट को लेकर कितने जागरूक और अवेयर है आइए ये पढ़ते हैं।

रेडी है वोटिंग डे का प्लान

गोरखपुर के यूथ्स जो फस्र्ट टाइम वोटर बने हैं वो बेसब्री से 1 जून का वेट कर रहे हैं और वहीं जिनका फस्र्ट टाइम नहीं है। उन्होंने पिछले इलेक्शन में भीड़ को देखते हुए सुबह - सुबह ही वोट करने का प्लान किया है।

बता रहे वोटिंग राईट्स

गोरखपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अपने जूनियर और फस्र्ट टाइम वोटर्स को एज ए वोटर उनके राईट्स बताकर उन्हे अवेयर कर रहे हैं कि वो अपना वोट ऐसे ही वेस्ट न होने दें। एक रिस्पांसिबल वोटर बनें और अपने वोट की वैल्यू करें।

हैशटैग फस्र्ट वोट

फस्र्ट टाईम वोट देने वाले यूथ्स ने बताया कि वो अपने फस्र्ट टाइम वोट की सेल्फी वो सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ पोस्ट करने वाले हैं।

मैं फस्र्ट टाइम वोट देने वाली हूं, इसलिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि हमारा अधिकार है इससे पीछे नहीं हटना चाहिए।

श्वेता

संविधान में वोट को हमारा मौलिक अधिकार के रूप में दिया गया है और हमें अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

अभ्यूदय मिश्रा

वोट हमारा अधिकार के साथ साथ हमारी एक जिम्मेदारी भी है जिसका निर्वाह हमें जरूर करना चाहिए। तभी हम फ्यूचर में आवाज उठाने के काबिल होंगे।

आर्यन त्रिपाठी

वोट बहुत बहुमूल्य है, हमें वोट की कीमत पता होनी चाहिए हमें इसे फॅारग्रांटेड बिल्कुल नहीं लेना चाहिए कि मेरे एक वोट से क्या होगा।

रजनी ओझा