गोरखपुर (ब्यूरो)। अगले सप्ताह इनॉगरेशन का दावा
लाल डिग्गी पार्क के पास बने पिंक टॉयलेट का इनॉगरेशन अगले सप्ताह होने की बात कही जा रही है। इसके लिए महापौर से समय भी ले लिया गया है। वहीं, इस पिंक टॉयलेट में वेंडिंग मशीन, फीडबैक मशीन की व्यवस्था होने का दावा है। 24क्रम7 लेडीज स्टाफ के लिए भी स्टाफ रूम है। नोडल ऑफिसर ने बताया कि जगह के हिसाब से सभी व्यवस्थाएं की गयी हैं। लाल डिग्गी पार्क बहुत ही मूवमेंट वाली जगह है। वहां पर पार्क होने की वजह से लेडीज का आना जाना भी होता है। उनकी परेशानी को देखते हुए यहां पर पिंक टॉयलेट बनाया गया है। महिलाओं के हित में सभी तरह के इंस्ट्रक्शन भी लगाए जाएंगे।
बिस्मिल पार्क में निर्माणाधीन
बिस्मिल पार्क का पिंक टॉयलेट अभी निर्माणाधीन है। नोडल ऑफिसर ने बताया कि पिंक टॉयलेट्स की गाइडलाइन के अनुसार यहां भी सभी सुविधाएं दी जाएंगी। अभी यहां पर फाइव सीटेड टॉयलेट बनना है। जगह के हिसाब से इसमें फीडिंग रूम की व्यवस्था भी की जाएगी। और अगर जगह की कमी होती है तो केयर टेकर के रूम को इस्तेमाल करने के लिए छूट दी जाएगी। बच्चों के खेलने की जरूरी चीजों को भी अवेलबल करवाया जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर होगा अवेलबल
नोडल ऑफिसर के हिसाब से सभी पिंक टॉयलेट में हेल्पलाइन नंबर अवेलबल करवाया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं के लिए नैप्किन इस्तेमाल करने के निर्देश भी लगाए जाएंगे। आस-पास की कुछ लेडीज को बुलाकर उन्हें इसके इस्तेमाल के लिए जागरूक भी किया जाएगा।
यहां हैं पिंक टॉयलेट
शहर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज, महिला चिकित्सालय, रानी लक्ष्मी बाई पार्क नगर निगम परिसर, जमुना लाल बजाज पार्क बेतियाहाता, रेलवे बस स्टेशन के पास फाइव सीटेड पिंक टॉयलेट हैं।
जगह के हिसाब से पिंक टॉयलेट में सभी सुविधाएं दी जाती हैं। उसमें हाईजीन का भी ध्यान रखा जाता है। सभी तरह की जरूरी सुविधाओं का ध्यान भी रखा जाएगा। पहले के बने टॉयलेट में जो सुविधाएं नहीं हैं। वे सुविधाएं भी हो सकें। इसकी व्यवस्था की जा रही है।
डॉ। मणिभूषण तिवारी, नोडल अफसर स्वच्छ भारत मिशन