गोरखपुर : एक घंटे से अधिक समय तक चले प्रदर्शन के बाद कुलपति प्रो। पूनम टंडन ने छात्रों मुलाकात की और उनकी मांग सुनी। उन्होंने बताया कि सीटों का निर्धारण बार काउंसिल आफ इंडिया के मानक पर किया गया है। इसमें विश्वविद्यालय कोई भूमिका नहीं है। छात्रों ने सीटों की बढ़ोतरी के लिए कुलपति से बार काउंसिल को पत्र लिखने का अनुरोध किया, जिसका उन्हें आश्वासन भी मिला।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में बीए-एलएलबी व एलएलबी के पाठ्यक्रम में पूर्व निर्धारित सीटों के अधीन ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी हुई लेकिन वर्तमान सत्र में विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित 374 एलएलबी की सीटों व 150 बीए-एलएलबी की सीटों में कटौती कर दी गई है। एलएलबी के सीटों की संख्या 330 व बीए-एलएलबी के सीटों की संख्या 132 कर दी गई है। यह विश्वविद्यालय से एलएलबी व बीए-एलएलबी करने के इच्छुक छात्रों के साथ अन्याय है। छात्रों ने मुलाकात के दौरान कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में सतीश चंद्र, संजीव कुमार, अनूप कुमार, अमित कुमार, अरस्तु कुमार आदि मौजूद रहे।