गोरखपुर (ब्यूरो)।बताया जा रहा है कि आगरा में कैंसर और विटामिन की नकली दवाएं भारी मात्रा में पकड़ी गई है। पकड़े गए आरोपी ने इस का बात खुलासा किया है कि, उसने दवाओं की यह खेप लखनऊ भेजी थी, जहां से भालोटिया मार्केट सहित पूर्वांचल के कई जिलों में दवाएं आई है। इस सूचना के बाद एफएसडीए ने जांच भी शुरू कर दी है।
भारत-नेपाल बार्डर के आसपास जांच
टीम भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सिद्धार्थनगर जिले में गई थी, वहां से कुछ दवा दुकानों से सैंपल भी लिए हैं। उसी क्रम में यह भी जानकारी मिली है कि यह दवाएं भलोटिया मार्केट से सिद्धार्थनगर के दवा व्यापारियों ने लिए थे। इसके बाद स्थानीय स्तर पर ड्रग विभाग ने कैंसर दवाएं बनाने वाली कंपनियों से यह जानकारी मांगी है कि किन-किन दवा व्यापारियों के यहां हिमाचल के बद्दी से दवाएं आई है और कौन-कौन यहां पर थोक दुकानदार हैं। इसके अलावा विभाग ने आगरा और लखनऊ से भी संपर्क करते हुए वहां से भी लिस्ट मांगी है, इससे यह पता चल सके कि किन व्यापारियों ने हाल में ही कैंसर की दवाएं मंगाई है।
कैंसर का काम करने वाले दवा व्यापारियों की लिस्ट मांगी गई है। भलोटिया मार्केट में कैंसर की दवाओं का काम कुछ व्यापारी करते हैं। उनके यहां भी जांच की जाएगी। इसके अलावा दवाओं के सैंपल भी लिए जाएंगे। मामले में विभाग की पूरी नजर है।
- जय सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन