गोरखपुर: चार दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन पीएसी मध्य जोन की टीम ने मलखंभ के कुल सात विधाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 11 टीमों के कुल 321 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

प्रतियोगिता का शुभारंभ सह आयोजन सचिव सेनानायक आइपीएस आनंद कुमार ने कबूतर उड़ाकर किया। उन्होंने कहा कि खिलाडियों को खेल भावना से खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को प्रतियोगिता के दौरान उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
इसके पूर्व प्रभारी शिविरपाल अमरनाथ यादव ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर व कैप पहना स्वागत किया। प्रतियोगिता के निर्णायक में रामानंद यादव, सरमू यादव, मन्नान खान, अभिषेक शुक्ला, भरत कुमार, सीमा विश्वकर्मा, कुमार दीपक, शोएब रजा, सत्यवान यादव तथा संजीत चौधरी आदि शामिल रहे। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक एके श्रीवास्तव, प्रभारी शिविरपाल, अमरनाथ यादव, सूबेदार सैन्य सहायक धर्मेंद्र ङ्क्षसह आदि समेत अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रर्हे।


प्रतियोगिता में ये टीमें कर रहीं प्रतिभाग


मलखंभ प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं। इनमें पीएसी पश्चिमी जोन, गोरखपुर जोन, मेरठ जोन, बरेली जोन, प्रयागराज जोन, पीएसी मध्य जोन, लखनऊ जोन, वाराणसी जोन, कानपुर जोन, पीएसी पूर्वी जोन तथा आगरा जोन की टीमें शामिल हैं।