गोरखपुर: इसकी स्थापना 2001 में की गई। अपडेशन के क्रम में कॉलेज प्रबंधन ने आईटीएम कॉलेज आफ मैनेजमेंट की स्थापना कृष्णा एजुकेशन सोसाइटी के संरक्षण में किया। यह संस्थान गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है जो भारत के सभी प्रमुख शहरों के साथ सड़क, रेल और एयरवेज से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इस संस्थान में बीबीए और बीसीए कोर्स शुरू किए गए। इस संस्थान के छात्र लगातार डॉ। अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय एवं दीन दयाल गोरखपुर विश्विद्यालय के द्वारा जारी मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त कर रहे हैं । अभी तक संस्थान को तीन गोल्ड मेडल प्राप्त हो चुके हैं।

कॉलेज में सुविधाएं


आईटीएम (इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट) गोरखपुर में छात्रों के लिए वातानुकूलित क्लासरूम, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब्स और सेमिनार हॉल की सुविधा उपलब्ध है। कॉलेज में शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षकों की योग्यता, विभिन्न कोर्सेस में आधुनिक तकनीकी पर आधारित विशिष्ट पाठ्यक्रम, छात्रों के लिए एसी क्लास, स्मार्ट क्लास, एसी हॉस्टल आदि की सुविधा उपलब्ध है।

पाया था आठवां स्थान


हाल ही में एकेटीयू में संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा महिमा ने आठवां स्थान प्राप्त कर संस्थान और अपने परिवार का मान बढ़ाया है। इसके पूर्व में मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्र भी यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची मे स्थान बना चुके हैं। कॉलेज का कैंपस हरे-भरे वातावरण के साथ शांतिपूर्ण है। कॉलेज शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। इसमें शिक्षकों को नवाचार और नई शिक्षण तकनीकों का प्रशिक्षण देना, अनुसंधान के क्षेत्र में नए प्रयासों की स्थापना करना और तकनीकी व नवाचार उन्नति पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है।

आधुनिक पाठ्यक्रम


तकनीकी के इस बदलते युग में संस्थान खुद को अन्य संस्थानों से अलग दिखाने के लिए तकनीकी, प्रबंधन और कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में प्रमुख कोर्स बीटेक में आधुनिक तकनीकों पर आधारित विशिष्ट पाठ्यक्रम जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और मशीन लर्निंग, एमटेक इन कंप्यूटर साइंस, बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए, बीएएलएलबी, बी फार्मा, डी फार्मा, एम फार्मा और पॉलिटेक्निक सहित कई अन्य कोर्स संस्थान मे संचालित हो रहे हैं।

तेजी से बढ़ रहा आगे


संस्थान में संचालित बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग नेशनल बोर्ड ऑफ अक्रीडिटेशन (एनबीए ) द्वारा प्रमाणित है। अनुज अग्रवाल ने बताया कि पूर्वांचल इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंस मेडिकल के क्षेत्र में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। मौजूदा समय में बीएससी नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम एवं पैरामेडिकल के कोर्सेज संचालित किये जा रहे हैं। कॉलेज में नवाचारपूर्ण शिक्षा प्रणाली को अपनाते हुए ऑनलाइन क्लास और क्लासरूम में डिजिटल बोर्ड के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है।

नई-नई तकनीकें


इनोवेशन लैब के माध्यम से समाज और देश के हित में नई-नई तकनीकों पर आधारित यंत्रों का विकास किया जा रहा है। इसमें एआई बेस्ड फायरिंग हेलमेट, कवच मिसाइल, एआई डिफेंस रोबोट,वज्रपात सुरक्षा कवच, निर्भय रिंग गन, वूमेन सेफ्टी पर्स, क्राउड अलार्म, चिल्ड्रन ट्रैकिंग बैग, स्मार्ट डायपर जैसे उपकरण शामिल हैं।

बेहतर प्लेसमेंट भी


आईटीएम कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड अच्छा है। यहां नियमित रूप से प्लेसमेंट ड्राइव्स आयोजित की जाती हैं। इसमें विभिन्न प्रमुख कंपनियां जैसे टीसीएस, इंफोसिस, विप्रोक्र, एचसीएल, त्रिवेणी अलमीराह, जेनपैक्ट, पीएसपी डायनामिक्स,आदि भाग लेती हैं। कॉलेज का प्लेसमेंट सेल छात्रों को इंटरव्यू के लिए तैयार करने के साथ-साथ कंपनियों के साथ नेटवर्किंग भी करता है, जिससे छात्रों को नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं। पूरे कैंपस में वाई-फाई की सुविधा और विभिन्न प्रयोगशालाओं में तकनीकी उपकरण उपलब्ध हैं, ताकि छात्र अपने प्रोजेक्ट्स और रिसर्च के लिए उन्हें उपयोग कर सकें।

अन्य कई सुविधाएं भी


आईटीएम छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए नई तकनीकों का व्यापक उपयोग कर रहा है। वर्चुअल क्लासेस, ऑनलाइन लेक्चर्स और डिजिटल स्टडी मैटेरियल के साथ-साथ ऑनलाइन प्रैक्टिकल लैब्स, वीडियो लर्निंग, ट्यूटोरिंग, ऑनलाइन परीक्षण और असेसमेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त, वर्चुअल रियलिटी और आगमनशील शिक्षा के माध्यम से छात्रों को उनकी रुचियों और कौशल के अनुसार प्रशिक्षित किया जा रहा है।

प्रोफाइल
नाम अनुज अग्रवाल, संयुक्त सचिव आईटीएम गीडा
पत्नी खुशबू अग्रवाल-हाउस वाइफ
पिता श्याम बिहारी अग्रवाल-इनकम टैक्स एडवोकेट, सचिव आईटीएम गीडा
माता स्व। सुनीता अग्रवाल
बेटी शांविका अग्रवाल
बेटा अयांश अग्रवाल

इंटर्नशिप के मौके, स्टूडेंट्स की पर्सनालिटी डेवलपमेंट


सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि स्टूडेंट्स के बेहतर प्लेसमेंट के लिए शिक्षा में उच्च गुणवत्ता, प्रैक्टिकल एजुकेशन और कौशल, स्टूडेंट्स को स्थानीय और नेशनल लेवल पर इंटर्नशिप के मौके देने के साथ ही उनकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर भी संस्थान का फोकस है। स्टूडेंट्स में प्रॉ?लम सॉल्विंग टैलेंट, सेल्फ असेस्मेंट और पॉजिटिव व निगेटिव पहलुओं को पहचानने और उनमें सुधार के लिए जरूरी चीजों को डेवलप करने के लिए अलग से ट्रेनिंग डिपार्टमेंट स्थापित किया गया हैं, कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के जरिए रिनाउंड मल्टीनेशनल कंपनीज में अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए मौका देने के साथ ही सही तरीके से इंटरव्यू की तैयारी कराने की व्यवस्था भी की गई है। इंडस्ट्रीज अवेयरनेस प्रोग्राम के साथ ही स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल प्लेसमेंट ड्राइव्स भी आयोजित की जा रही है, जिससे स्टूडेंट्स को कंपनियों के साथ मिलने और उनकी जरूरत के अनुसार खुद को तैयार करने का मौका मिल सके।

सोसायटी के जरिए काम


आईटीएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की स्थापना आईटीएम संस्थान प्रबंधन ने 201. में श्री कृष्णा एजुकेशन सोसाइटी के संरक्षण में किया। यह संस्था गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है, जो भारत के सभी प्रमुख शहरों के साथ सड़क और रेल और सीमित एयरवेज से भी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इसकी शुरुआत में बीसीए और बीबीए कोर्स शुरू किए गए। अनुज अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में पूर्वांचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल कॉलेज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। मौजूदा वक्त में बीएसी नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम कोर्स के संचालन के साथ-साथ भविष्य के अन्य मेडिकल कोर्स संचालन की योजना हïै।