गोरखपुर (ब्यूरो)।पुलिस के थप्पड़ की गूंज सोशल मीडिया पर जोर-शोर से गूंज उठी है। राजघाट एरिया में महाशिवरात्रि की तैयारी के बीच एक फूल बेचने वाली महिला को पुलिस का मारा थप्पड़ अब तक गूंज रहा है। लोग लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि महिला को थप्पड़ मारना ठीक नहीं है और यह बेहद शर्मनाक है।

सुबह-सुबह वायरल हुआ वीडियो

शिवरात्रि के दिन शनिवार को सुबह-सुबह एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज गौरव सिंह एक फूल बेचने वाली महिला को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। सुबह से ही सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो वायरल होने लगा। ट्विटर हैंडल पर गोरखपुर पुलिस को टैग कर इस कृत्य के लिए पब्लिक कार्रवाई की मांग करने लगी। वहीं, वॉट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर भी दिनभर ये वीडियो हर ग्रुप पर शेयर होता रहा। वॉट्सएप पर भी लोग अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते रहे। इस मामले में पुलिस भी सभी के हैंडल पर जाकर एसपी सिटी की ओर से जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है।

दुकान हटाने को लेकर हुआ विवाद

महाशिवरात्रि पर संजू चौधरी ने मुक्तेश्वरनाथ मंदिर के बाहर फूल की दुकान लगाई थी। शनिवार को तड़के टीपीनगर चौकी इंचार्ज कुंवर गौरव सिंह पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे। चौकी इंचार्ज सीएम की आने की सूचना देकर वहां से दुकानें हटवाने लगे। इस दौरान एक महिला से विवाद हो गया। महिला ने वहां से दुकान हटाने के लिए राजी नहीं थी। महिला का आरोप है कि पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में चौकी इंचार्ज हाथ पकड़कर खींचते हुए उसे थप्पड़ मारने लगे।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

1. परसासन सब बाघ भईल बा, सिर पे खून सवार बा, भारत भाग्य विधाता के हिस्से दरोगा के मार बा, अरे का बा यूपी में का बा: नेहा सिंह राठौड़ @nehafolksinger

2. बेहद शर्मनाक: शैलेन्द्र वैश्य @Shailendrakotra

3. महिला को थप्पड़ मारना ये ठीक नहीं: संतोष सोनी @Santosh11873150

4. ये निर्देश दिया जा रहा है कि महिलाओं से पुलिसकर्मी अच्छे से पेश आएं लेकिन गोरखपुर में: रूपेन्द्र यादव @RupendraVyadav

5: सिफ तकलीफ होगी और क्रोध आएगा आपको ये वीडियो देखकर: राजेन्द्र देव @rajendrdev6

6: यही हैं उत्तर प्रदेश पुलिस के गौरव: नट्टा डिसूजा @dnetta

7: माना पुलिस पर काम का दबाव है लेकिन उसकी खींज महिला पर थप्पड़ मारकर उतारेंगे ये ठीक नहीं: प्रिया राना @priyarana3101

8: कभी-कभी यूपी पुलिस पर नाज होता है लेकिन ये कुछ ऐसा कर देते हैं कि देखकर दुख भी होता है: माहिर गिरी @RiteshG93225227

पूछताछ में भी महिला पुलिस जरूरी

रिटायर्ड सीओ शिवपूजन यादव ने बताया कि सीएम आ रहे हैं तो उनके रास्ते में पडऩे वाला अवरोध हटाना पुलिस का काम है। लेकिन पुलिस किसी से मिसबिहेव नहीं कर सकती है। अभी प्रदेश के डीजीपी ने भी निर्देश दिया है कि महिलाओं से पूछताछ के लिए उन्हें थाने पर नहीं बुलाया जाएगा। महिला जहां भी रहेंगी वहां जाकर पुलिस महिला पुलिसकर्मी के मौजूदगी में ही बात करेगी। वहीं, उन्होंने कहा, वीआईपी मूवमेंट के दौरान पब्लिक को भी सहयोगात्मक रवैया अपनाना चाहिए।

मामला जानकारी में है। वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी।

- डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी