गोरखपुर (ब्यूरो)। वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग तमाम कवायद अपना रहा है। लेकिन वोटिंग परेसेंटेज में सुधारनेे की बजाय पिछले लोक सभा चुनाव से भी कम वोटिंग परसेंटेज देखने को मिल रही है।
शहर में भी वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने को लेकर कवायद जारी है। इसके लिए सिटी में विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, हर दिन जिला निर्वाचन के सहयोग से रैलियां निकाल लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
खजनी विधानसभा में हुई है कम वोटिंग
25 मई को संतकबीर नगर लोकसभा में गोरखपुर के खजनी विधानसभा पर मतदान हुए, लेकिन यहां वोटिंग परसेंटेज 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में चार परसेंट गिर गया। बता दें कि खजनी विधानसभा गोरखपुर जिले के अंतर्गत आता है, ऐसे में वहां वोटिंग परसेंटेज कम होने से जिम्मेदार परेशान हैं। अब किसी भी तरह से वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने को लेकर जिम्मेदारों की जद्दोजहद शुरू हो गई है।
नुक्कड़ नाटक से कर रहे जागरूक
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर यूथ पॉवर एसोसिएशन की ओर से जिले में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने को लेकर सिटी के सभी 80 वार्ड में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जा रहा है। नाटक के माध्यम से कलाकार लोगों को वोटिंग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
निकाली जा रही रैलियां
वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने को लेकर सिटी में तमाम समाजिक संगठनों की ओर से रैलियां निकाली जा रही है। बजरंग दल, व्यापार मंडल सहित विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के लोगों द्वारा बाइक रैली निकाली जा चुकी है। इसके साथ ही रविवार को ई-डिस्ट्रिक से भी मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई।
2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की वोटिंग परसेंटेज
पहले चरण में वोटिंग परसेंटेज - 61.11
दूसरे चरण में वोटिंग परसेंटेज - 55.19
तीसरे चरण में वोटिंग परसेंटेज - 57.55
चौथे चरण में वोटिंग परसेंटेज - 58.22
पांचवें चरण में वोटिंग परसेंटेज - 58.02
छठे चरण में वोटिंग परसेंटेज - 54.02