गोरखपुर (ब्यूरो)। कोई प्रसाद का पैकेट भेज रहा है, तो कोई गली-गली घूमकर दीया और बाती बांट रहा है, तो कोई आटा और बेसन भेज रहा है। अयोध्या से निमंत्रण भी लोगों को मिल रहे हैं। अच्छत भी कई घरों में पहुंचा है। 22 जनवरी को गोरखपुर के लोगों ने दीपावली मनाने की पूरी तैयारी कर ली है।
बांट रहे दीप
मुहिम के तहत राप्तीनगर, फेज-1, 2 और 3, संत हुसैन नगर, तिवारीपुर, पादरी बाजार, सूरजकुंड, नगपुरम, शाहपुर, मोहद्दीपुर सहित सिटी के एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में दीये बांटे जा रहा हैं। परंपरा जेम्स एंड ज्वेलर्स के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया, दस हजार घरों में बांटने के लिए पैकेट बनवाया गया है, जिसमें पांच दीप, 800 ग्राम का सरसों तेल की शीशी, पांच बाती हैं।
अयोध्या भेजा आटा
चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज और यूपी रोलर फ्लोर एसोसिएशन की ओर से 1000 बोरी आटा अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भेजा गया। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह ने बताया, 1100 क्विंटल आटा, 200 क्विंटल बेसन और भेजा जाएगा। चैंबर ऑफ ट्रेडर्स ने साहबगंज के सभी दुकानों को दीया, बाती, तेल, माचिस, केशरिया झंडा, स्टीकर, राम नामी पट्टी आदि सामान बांटा है।
घर-घर में बांटा गया पूजित अक्षत
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्वहिन्दू परिषद द्वारा अक्षत व निमंत्रण पत्र वितरित किया जा रहा है। इसी क्रम में गोला क्षेत्र के पटौहां गांव में जिला अभियान प्रमुख प्रदीप पाण्डेय के नेतृत्व में घर-घर अक्षत व निमंत्रण पत्र दिया गया। आरएसएस के प्रांत पर्यावरण सह संयोजक संतोष दूबे ने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसमें अक्षत और निमंत्रण पत्रक और मंदिर का चित्र देकर लोगों से मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में सम्मिलित होने का आग्रह किया जा रहा है। 22 जनवरी को सभी राम भक्त अपने घरों व मंदिरों में दीप जलाकर भजन कीर्तन करें। कार्यक्रम में हृदय नरायण पाण्डेय, रजनीश पाण्डेय, अभिषेक तिवारी, अलोक पाण्डेय, विनोद दुबे, लक्ष्मी नारायण तिवारी, गुलाब दुबे आदि उपस्थित रहे।