गोरखपुर: तीन शिक्षकों के तबादले से नाराज व विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे ²ष्टिबाधित छात्रों ने हंगामा किया था। कलेक्ट्रेट के खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और पुलिसवालों से धक्का-मुक्की की थी। पुलिस ने लाठी पटक कर उन्हें भगाया। बस में भरकर उनको कालेज में पहुंचाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए कालेज के प्रधानाचार्य ने 14 छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की। कालेज व हास्टल से 14 छात्रों को निलंबित करते हुए निकाल दिया।
तब निलंबन होगा वापस
शुक्रवार को निष्कासित सभी छात्र अपने घर चले गए। छात्रों का भविष्य खराब न हो, इसलिए कालेज की ओर से कुछ दिन बाद उनका निलंबन वापस भी लिया जाएगा। हालांकि इसके लिए उनके अभिभावक को माफीनाम लिखकर देना होगा। उनको यह भी जिम्मेदारी लेनी होगी कि भविष्य में उनके पाल्य इस तरह की गलती नहीं करेंगे।
भेजा गया घर
स्पर्श राजकीय ²ष्टिबाधित बालक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य लक्ष्मीशंकर जायसवाल ने बताया कि हंगामा करने वाले 14 छात्रों को निलंबित व निष्कासित करते हुए उनके घर भेज दिया गया है। उनके अभिभावकों के माफीनामा लिखकर देने पर निलंबन वापस कर लिया जाएगा।