गोरखपुर: 132 केवी उपकेंद्र मोहद्दीपुर न्यू को मोतीराम अड्डा उपकेंद्र और मोहद्दीपुर ओल्ड को बरहुआ उपकेंद्र से जोड़ा गया है। इसकी सप्लाई 132 केवी की लाइनों से दी जाती है। दोनों उपकेंद्रों से 19 वितरण उपकेंद्र और 33 केवी की लाइन जुड़ी है। इन उपकेंद्रों से लाइन के लिए बिजली निगम ने 1980 में पैंथर तार लगाए थे। इस तार की क्षमता 360 से 410 एंपियर की थी। इसके बाद से तार बदले नहीं गए थे। ऐसे में निगम एचटीएलएस तार लगवाने का फैसला लिया। इसकी शुरुआत मोहद्दीपुर न्यू से की गई है। पहले चरण में करीब 17 करोड़ की लागत से एचटीएलएस तार बदलने का काम शुरू कर दिया गया है, जो लगातार 31 दिसंबर तक चलेगा।
ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता एके यादव ने बताया कि लगातार काम चलने के दौरान सुबह नौ बजे और शाम को पांच बजे के बीच पांच से 10 मिनट के लिए लाइन का चेंज ओवर किया जाएगा। इसकी वजह से पांच से 10 मिनट के लिए विद्युत आपूर्ति 31 दिसंबर तक बाधित रहेगी। बताया कि ट्रांसमिशन के मुख्य अभियंता अखिलेश श्रीवास्तव ने सोमवार को निरीक्षण कर काम की पूरी जानकारी भी ली है। समय से काम पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं।